बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडा लगाओ अभियान शुरू किया

0
215
हनुमानगढ़। डोनेशन यूनियन संस्था के द्वारा बढ़ती गर्मी को देखते हुए बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडा लगाओ अभियान शुरू किया गया। संस्था के सदस्यों ने वर्तमान स्थिति को देखते हुए भविष्य में पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधारोपण भी किया गया।  डोनेशन यूनियन के  विनोद राव ने बताया गर्मियों को देखते हुए पक्षियों के लिए डबली  राठान के नुरपुरा, कमाना, कालीबंगा उनके आसपास गांव में सार्वजनिक स्थान में परिंडे एवं पौधे लगाए गए। उन्होंने बताया कि परिंडो एवं पौधों की देखभाल का जिम्मा आसपास के लोगों को सौंपा गया। साथ ही संस्था के सदस्य हर सप्ताह के रविवार को इन परिंडो एवं पौधों की सार संभाल भी करेंगे। उन्होंने बताया कि आज के समय में चल रही महामारी को देखते हुए ऑक्सीजन की कमी के कारण जो बुरा वक्त आया है इससे सीख लेते हुए भविष्य में आने वाली पीढ़ी को ऐसी समस्या का सामना ना करना पड़े इसके लिए यह अभियान चलाया गया है। इस मौके पर के सदस्य बादल छाबडा, देवेंद्र स्वामी, अनुराग, मनीष झोरड़,  नवीन, विनोद राव  राबिया, अजय, संदीप, नाजिम और आदि शामिल रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।