नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर 15 फरवरी 2025 की रात हुई भगदड़ में 18 लोगों की दुखद मृत्यु हुई। इनमें 9 महिलाएं, 4 पुरुष और 5 बच्चे शामिल हैं। हादसा प्लेटफॉर्म नंबर 13, 14 और 15 के बीच हुआ। महाकुंभ जाने के लिए स्टेशन पर शाम 4 बजे से भीड़ जुटने लगी थी। रात को करीब 8:30 बजे प्रयागराज जाने वाली 3 ट्रेनें लेट हो गईं, जिससे भीड़ बढ़ी और भगदड़ मच गई। मृतकों में से 9 बिहार, 8 दिल्ली और 1 हरियाणा के निवासी थे। यहां क्लिक करें- ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुए हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 10-10 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की गई है। वहीं, गंभीर रूप से घायलों को 2.5 लाख रुपये और सामान्य रूप से घायल हुए लोगों को 1 लाख रुपये मुआवजा देने का ऐलान रेलवे ने किया है। इस हादसे में कई लोगों की दम घुटने से भी हालत बिगड़ी। रेलवे पुलिस की ओर से बयान जारी किया गया कि कुछ प्लेटफॉर्म पर भीड़ इतनी बढ़ गई कि हालात बेकाबू हो गए। यहां क्लिक करें- ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
ये भी पढ़ें: Delhi Railway Station Stampede: कैसे हुआ नई दिल्ली स्टेशन हादसा? ये हैं 3 कारण
इस हादसे में जान गंवाने वाले यात्रियों के नाम
- सुरुचि पुत्री (11 वर्ष) मनोज शाह निवासी मुजफ्फरपुर, बिहार
- कृष्णा देवी (40 वर्ष) पत्नी विजय शाह निवासी समस्तीपुर, बिहार
- विजय साह (15 वर्ष) पुत्र राम सरूप साह निवासी समस्तीपुर, बिहार
- नीरज (12 वर्ष) पुत्र इंद्रजीत पासवान निवासी वैशाली, बिहार
- शांति देवी (40 वर्ष) पत्नी राज कुमार मांझी निवासी नवादा, बिहार
- पूजा कुमार (8 वर्ष) पुत्री राज कुमार मांझी निवासी नवादा, बिहार
- संगीता मलिक (34 वर्ष) पत्नी मोहित मलिक निवासी भिवानी, हरियाणा
ये भी पढ़ें: रेलवे में 1036 पदों पर भर्ती, 12वीं पास तुरंत करें अप्लाई, ऐसे करें आवेदन
- पूनम (34 वर्ष) पत्नी वीरेंद्र सिंह निवासी महावीर एन्क्लेव, दिल्ली
- ममता झा (40 वर्ष) पत्नी विपिन झा निवासी नांगलोई, दिल्ली
- रिया सिंह (7 वर्ष) पुत्री ओपिल सिंह निवासी सागरपुर, दिल्ली
- बेबी कुमारी (24 वर्ष) पुत्री प्रभु साह निवासी बिजवासन, दिल्ली
- मनोज (47 वर्ष) पुत्र पंचदेव कुशवाह निवासी नांगलोई, दिल्ली
- आहा देवी (79 वर्ष) पत्नी रविन्दी नाथ निवासी बक्सर, बिहार
- पिंकी देवी (41 वर्ष) पत्नी उपेन्द्र शर्मा निवासी संगम विहार, दिल्ली
- शीला देवी (50 वर्ष) पत्नी उमेश गिरी निवासी सरिता विहार, दिल्ली
- व्योम (25 वर्ष) पुत्र धर्मवीर निवासी बवाना, दिल्ली
- पूनम देवी (40 वर्ष) पत्नी मेघनाथ निवासी सारण, बिहार
- ललिता देवी (35 वर्ष) पत्नी संतोष निवासी परना, बिहार
हर घंटे बिक रहे थे 1500 से ज्यादा टिकट
पुलिस उपायुक्त (रेलवे) ने आधिकारिक बयान में बताया कि ‘रेलवे द्वारा हर घंटे 1,500 सामान्य टिकट बेचे जा रहे थे, जिसके कारण स्टेशन पर भीड़ बढ़ गई और स्थिति बेकाबू हो गई। प्लेटफार्म नंबर 14 और प्लेटफार्म नंबर 16 के पास एस्केलेटर के पास भगदड़ मच गई।’ यहां क्लिक करें- ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
कैसे मची भगदड़? ये भी हैं 3 कारण
- प्रयागराज स्पेशल ट्रेन, भुवनेश्वर राजधानी और स्वतंत्रता सेनानी एक्स. तीनों ही प्रयागराज जाने वाले थीं। दो ट्रेनें भुवनेश्वर राजधानी और स्वतंत्रता सेनानी लेट थीं। इन तीनों ट्रेनों की भीड़ प्लेटफॉर्म-14 पर थी। जब प्रयागराज स्पेशल ट्रेन यहां पहुंची, तभी अनाउंस हुआ कि भुवनेश्वर राजधानी प्लेटफॉर्म नं. 16 पर आ रही है। सुनते ही 14 पर मौजूद भीड़ 16 की तरफ भागी।
- कई लोग टिकट काउंटर पर थे। इनमें 90% प्रयागराज जाने वाले थे। अचानक ट्रेन आने का अनाउंसमेंट हुआ तो लोग बिना टिकट प्लेटफार्म की तरफ भागे। इससे भगदड़ मची।
- दो वीकेंड से कुंभ जाने वालों की भीड़ हो रही थी, पर स्टेशन प्रशासन ने कोई कंट्रोल रूम नहीं बनाया। शनिवार को भी शाम 7 बजे से भीड़ बढ़ने लगी थी, पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। यहां क्लिक करें- ब्रेकिंग न्यूज़ पाने के लिए हमारे WhatsApp ग्रुप से जुड़ें
(वीडियो को लाइक और चैनल को फॉलो करें)
प्रशासन पर उठे सवाल
शुरुआत में नॉर्दर्न रेलवे के CPRO (चीफ पब्लिक रिलेशन ऑफिसर) ने भगदड़ की बात से इनकार किया। उन्होंने कहा कि कोई यह सिर्फ अफवाह है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।