स्टांप वेंडर एसोसिएशन ने तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा

0
137

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा स्टांप वेंडर्स एसोसिएशन ने पंजीयन एवं मुद्रांक विभाग उपमहानिरीक्षक भीलवाड़ा के नाम तहसीलदार शाहपुरा रामकिशोर जांगिड़ को ज्ञापन सौंपा और ज्ञापन में बताया कि 3 दिन से स्टांप विक्रय के लिए शुरू किया गया मोबाइल एप का सर्वर बंद होने से आम आदमी व सभी स्टांप वेंडर परेशान है ओर स्टांप विक्रय नहीं कर पा रहे हैं।प्रतिदिन राज्य सरकार को करोड़ों रुपए की राजस्व हानि हो रही है लोगों के कई आवश्यक कार्य रुके हुए हैं। पूर्व में भी अप्रैल माह में 4 दिन तक ऐप बंद पड़ा रहा अप्रैल 2023 से संपूर्ण राजस्थान में एप प्रणाली लागू की गई तब से स्टांप विक्रय करने में स्टांप वेंडरों को कई प्रकार की समस्या का सामना करना पड़ रहा है।जिससे जनहित के कार्य रुके हुए हैं और आम जनता परेशान हैं ज्ञापन में बताया कि ऑनलाइन प्रक्रिया बंद करवा कर पुने ऑफलाइन प्रक्रिया बहाल करवाई जाए।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।