एसआरएस शिक्षण संस्था संघ ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर किया प्रदर्शन, सौंपा ज्ञापन

0
401

हनुमानगढ़। एसआरएस शिक्षण संस्था संघ जिला हनुमानगढ़ द्वारा शिक्षा बचाओ संघर्ष समिति राजस्थान (महासंघ) के प्रदेश काॅडिनेटर हेमलता शर्मा के आह्वान पर सोमवार को राजस्थान के 33 जिलों में एक साथ  मुख्यमंत्री महोदय के नाम कलेक्टर महोदय के माध्यम से ज्ञापन प्रेषित किए गए। इसी कड़ी में हनुमानगढ़ कलेक्ट्रेट के सामने बाबूलाल जुनेजाजिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा नेतृत्व में प्रातः 11 बजे धरना प्रारंभ हुआधरना प्रदर्शन के पश्चात कलेक्टर महोदय को ज्ञापन प्रेषित किया गया। धरने में हनुमानगढ़नोहरभादरापीलीबंगाटिब्बीसंगरियागोलूवालारावतसर तहसीलों से आए सैकड़ों निजी स्कूल संचालकों ने माह से बंद पड़े स्कूलों के कारण होने वाली परेशानियों के कारण अपनी पीड़ा रखी। जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र शर्मा ने कहा के अगर नवंबर माह में स्कूल नहीं खोलते हैं तो बच्चों का भविष्य बिल्कुल अंधकार में हो जाएगा और सरकार स्कूलों की तरफ से  पूरी तरह आंखें बंद करके बैठी हुई है। बाबूलाल जुनेजा ने बताया के पे विषय में एक प्रतिनिधिमंडल शीघ्र ही जयपुर में वित्त सचिव ,शिक्षा मंत्रीएवं अध्यक्ष माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान अजमेर से मिलकर अपने मुख्य मांगे आरटीई के बकाया राशि का भुगतान दीपावली से पूर्व करवाने ,राजस्थान के समस्त स्कूलों को आर्थिक पैकेज देनेकक्षा पांचवीआठवींदसवीं और बारहवीं के बोर्ड फॉर्म तुरंत भरने की प्रक्रिया शुरू करने तथा फीस लेने संबंधी स्पष्ट दिशानिर्देश देने के विषय में ज्ञापन प्रेषित करने हेतु जयपुर जाएगा। भारत भूषण कौशिक ने कहा पूरे राजस्थान में लगभग हमारे 16 संचालक अध्यापक भाई आर्थिक तंगी के कारण आत्महत्या कर चुके हैं और पूरे राजस्थान में 11लाख स्कूल संचालक ,शिक्षकड्राइवर चतुर्थ श्रेणीकर्मचारी आर्थिक तंगी और तनाव से गुजर रहे हैं। मोहनलाल स्वामी और बलबीर सिंह राड़,ढोकल राम ने बताया कि अगर सरकार हमारी मांगे पूरी नहीं करती है तो यह धरना लंबा चलेगा और आमरण अनशन के रूप में भी बदल सकता है। राजेश दादरी ने बताया हमारे संगठन की शक्ति से सोए हुए शिक्षा मंत्री और राजस्थान सरकार को जगाना है। इस अवसर पर सुरेंद्र अरोड़ाअशोक सुथारअमरजीत शाक्यबजरंग कस्वाछोटू राम ज्याणीरामेश्वर शर्माराजविंदर सिंहजगदेव सिंहकरनैल सिंहचाननराम चैधरीमलकीत सिंह मानभागीरथ सेनअब्दुल खालिदजगदीश स्वामीविक्रम प्रधानअखिलेश छाबड़ाविवेक भार्गवकुंदन मिड्ढाप्रवीण वर्मासुरेंद्र गिलबलकरण सिंहदलवीर सिंहअनिल सहारणदाना राम सुथारविजय कुमाररोबिन सिंहराजेंद्र सिंह थिंद आदि सैकड़ों संचालकों ने अपने विचार रखे तथा अपनी अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। कार्यक्रम का संचालन अशोक सुथार एवं अमरजीत शाक्य के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।