श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व आदर्श बाल निकुंज स्कूल में धूमधाम से मनाया

0
232

हनुमाानगढ़। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व जंक्शन के आदर्श बाल निकुंज स्कूल में धूमधाम से मनाया गया। नौनिहाल कन्हैया के रूप में सजकर स्कूलों में पहुंचे थे। श्रीकृष्ण और सुदामा बने बच्चों ने मंचन भी किया। स्कूल में जन्माष्टमी को लेकर बच्चों में खासा उत्साह रहा। बच्चों ने स्कूल को मटकी और फूलों से सजाया। राधा-कृष्ण, वासुदेव और देवकी की वेशभूषा में पहुंचे बच्चे आकर्षण का केंद्र रहे। बच्चों ने राधा कृष्ण की वेशभूषा में सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर सभी का दिल जीत लिया। इसी के साथ साथ बच्चों ने श्रीकृष्ण के जीवन से जुड़ी लीलाओं का प्रभावी मंचन किया गया। विद्यालय निदेशक गुरप्रीत सिंह अक्कू ने बच्चों को जन्माष्टमी की महता के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा ाकि जब जब धरती पर पाप बढ़ता है भगवान किसी न किसी रूप में अवश्य धरती पर अवतरित होकर पाप को संघार करते है। उन्होने बच्चों को भगवान श्रीकृष्ण के जीवन के बारे में बताते हुए सदैव सत्य के मार्ग पर चलते हुए बड़ों का आदर सम्मान करने व जरूरतमंद की सहायता करने की अपील की। विद्यालय संस्थापक फुल सिंह अक्कू ने सभी बच्चों द्वारा दी गई मनमोहक प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि विद्यालय द्वारा बच्चों के सर्वागीण विकस के लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करवाया जाता है। उन्होने कहा कि ज्ञान केवल किताबों से नही बल्कि समय समय पर होने वाले आयोजनों से भी मिलता है जिसे बच्चे सदैव याद रखते है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं]