बसंत महोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया

35
हनुमानगढ़। जंक्शन के रोजवैली पब्लिक स्कूल में रविवार को बसंत महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर को पीले फूलों और रंगीन पताकाओं से सजाया गया, जिससे चारों ओर उल्लास का वातावरण बना रहा।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी गौतम स्वामी, समाजसेवी प्रदीप कुमार हैप्पी, मालवा स्कूल प्रधानाचार्य डॉ. रेणु स्वामी, संस्था निदेशक मलकीत सिंह मान, बंशीधर शर्मा और प्रवीण कुमार सिंगला रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय की प्रिंसिपल मीनू कश्यप ने की।
महोत्सव का शुभारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर वातावरण को भक्तिमय बना दिया। बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में हिंदी, पंजाबी और देशभक्ति गीतों की सुंदर प्रस्तुतियां दी गईं, जिन्हें उपस्थित अतिथियों एवं अभिभावकों ने खूब सराहा।
मुख्य अतिथि गौतम स्वामी ने अपने उद्बोधन में बच्चों को बसंत पंचमी के महत्व से अवगत कराते हुए ज्ञान और शिक्षा के प्रति समर्पित रहने की प्रेरणा दी। वहीं, समाजसेवी प्रदीप कुमार हैप्पी ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।
विद्यालय की प्रधानाचार्य मीनू कश्यप ने कहा कि बसंत महोत्सव न केवल ऋतु परिवर्तन का प्रतीक है, बल्कि यह शिक्षा और ज्ञान की देवी सरस्वती की आराधना का अवसर भी है। उन्होंने बच्चों के उत्साह और प्रतिभा की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षकगण, अभिभावक एवं बड़ी संख्या में विद्यार्थी उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।