कोरोना के संक्रमण को रोकने के लिए पंचायत में कराया सेैनीटाइजर का छिड़काव

0
263

संवाददाता भीलवाड़ा। जिले के आसींद उपखंड क्षेत्र की आमेसर ग्राम पंचायत, माताजी का खेड़ा, कुम्हारों की झोपड़ियां, रेबारियों की ढाणी, सूरजपुरा, कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए सरपंच बाबूलाल मेघवंशी ने सैनीटाइजर का छिड़काव कराया और ग्रामीणों को कोरोनावायरस से बचने का के उपाय बताए और सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करने का आदेश दिया आमेसर पंचायत एवं पंचायत मे रहने वाले लोगों का सैनीटाइजर कर महामारी को रोकने की पहल की है जिले में लगातार कोरोना के मरीज मिल रहे हैं! इसलिए पूरी आमेसर पंचायत में सैनिटाइजर का छिड़काव कर इस महामारी को रोकने की पहल की है इसी के साथ, सरपंच बाबूलाल बलाई, भैरू सिंह वर्मा, अमरचंद वैष्णव, रामप्रसाद बलाई, पारस बलाई, दिनेश प्रजापत, ओमप्रकाश प्रजापत, शिवराज, शिक्षक शंकरलाल, पुखराज गुर्जर, कई ग्रामीण मौजूद रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।