टीम इंडिया के इस बड़े खिलाड़ी ने कहा, कभी नहीं देखूंगा करीना कपूर को

567

मुम्बई: किक्रेट और फिल्मों का शौकिन कौन नहीं होता जहां आपके किक्रेट स्टार्स की पत्नियां-गर्लफ्रेंड खुद फिल्म इंडस्ट्री से ऐसे में अगर आपको पता चले उनके पति या दोस्त फिल्मों के दीवाने नहीं है तो सुनकर जरा अजीब लगे आपको। आज हम आपको ऐसे ही किक्रेटर के बारें में बतानें जा रहे हैं जिनकी मैदान से जुड़ी सारी जानकारी भले ही आपके पास हो लेकिन निजी जिंदगी की चाबी तो हमारे पास ही है।

हम आज बात कर रहे हैं मूछों के शंहशाह शिखर धवन की। जी हां पिछले कुछ समय से शिखर अपने लुक्स को लेकर चर्चा में है। इसके अलावा उन्हें किक्रेट का गब्बर भी कहा जाता है। जैसा कि आपको पता इन दिनों टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर हैं। अबतक टीम लगातार जीत का परचम लहरा रहा रही है।

आज हम आपको धवन की निजी जिंदगी से जुड़े उस फैक्ट के बारे में बताने जा रहे हैं। एक इंटरव्यू के दौरान धवन बताते हैं कि वह बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर खान के बहुत बड़े फैन हैं। लेकिन, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वो करीना की फिल्म नहीं देखते। दरअसल शिखर बॉलीवुड फिल्मों के नहीं बल्कि हॉलीवुड फिल्मों के दीवाने है।

इसके अलावा उन्होंने बताया ऐसा नहीं मैं हिन्दी फिल्में नहीं देखता बल्कि मुझे आमिर खान की फिल्में बहुत अच्छी लगती है। इसके अलावा धवन ने सचिन तेंदुलकर के बारे में भी बड़ी ही रोचक बात बताई। धवन ने कहा कि वे सचिन को डैडी कहकर बुलाते हैं। उन्होंने अपनी फेवरेट हॉलीवुड फिल्म साल 1976 में आई जॉन एविल्डसन की फिल्म रॉकी को बताया।

ये भी पढ़ें: टीवी पर महिला सैनिक का खुलासा, खाने के बदले में मेजर ने उतरवाए कपड़े

ये भी पढ़ें: राम रहीम का एक और खौफनाक चेहरा, डेरे में गला घोटकर मारे जाते थे लोग!

शिवर धवन के भगवान है सचिन:

हर किक्रेटप्रेमी सचिन का दीवाना है उसमें से धवन भी एक है। धवन बताते है कि सचिन को अपना आइडियल मानते हैं वहीं, धवन ने बताया कि उनका फेवरेट ग्राउंड लॉर्ड्स है।

शिखर का किक्रेट करियर:

आपको बता दें, शिखर धवन ने 87 वनडे मैचों में 45.37 की औसत से 3721 रन बनाए हैं, जिसमें 11 शतक और 21 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं 26 टेस्ट मैचों में उन्होंने 43.38 की औसत से 1822 रन बनाए हैं। श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने सबसे तेज शतक जड़ा था जो उनके करियर की 11 वीं सेंचुरी बनीं। इसी शतक के साथ शिखर धवन विश्व किक्रेट में 40वें और भारत के 9वें ऐसे खिलाड़ी बन गए है।

ये भी पढ़ें:

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)