भारत ने जीता T20 World Cup Final, 17 साल का ट्रॉफी का इंतजार खत्म

0
159

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का फाइनल इंडिया ने 11 साल बाद जीता। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी। पहले बल्लेबाजी करते हुए वर्ल्ड कप फाइनल में इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 177 का टारगेट दिया है। पावरप्ले में रोहित शर्मा, ऋषभ पंत और सूर्यकुमार के विकेट गिर गए थे। कोहली ने 72 और अक्षर पटेल ने 47 रन की पारी खेली। शिवम दुबे ने तेज रफ्तार से 27 रन बनाकर स्कोर 176 तक पहुंचाया।

आपको जानकर हैरानी होगी कि 1992 से क्रिकेट खेल रही अफ्रीकी टीम आज तक भी एक भी वर्ल्ड कप नहीं जीत सकी, वहीं टीम इंडिया को 2011 से वर्ल्ड कप का इंतजार है। साउथ अफ्रीका ने वर्ल्ड कप नहीं जीता, इसका मतलब ये नहीं कि टीम ने कोई ICC ट्रॉफी भी नहीं जीती है। उन्होंने 1998 में चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब अपने नाम किया था। यह उनके क्रिकेट इतिहास की पहली और आखिरी ICC ट्रॉफी ही है।

साउथ अफ्रीका को चोकर्स का टैग क्यों मिला
1999 से 2024 तक साउथ अफ्रीका ने ICC के 23 टूर्नामेंट खेले। टीम 11 बार ग्रुप स्टेज से बाहर हुई, लेकिन 12 बार नॉकआउट स्टेज तक भी पहुंची। टीम पर चोकर्स का टैग इसीलिए लगा क्योंकि उन्होंने नॉकआउट स्टेज के 14 में से 11 मैच गंवा दिए। इनमें 10 सेमीफाइनल और एक क्वार्टर फाइनल शामिल हैं।

साउथ अफ्रीका को नॉकआउट स्टेज की 3 में से 2 जीत भी क्वार्टर फाइनल में मिली। वहीं टीम ने 26 साल में अब जाकर किसी ICC टूर्नामेंट का सेमीफाइनल जीता, जब उन्होंने अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में एंट्री की।

वर्ल्डकप में साउथ अफ्रीका का रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका ने ICC का बैन हटने के बाद 1992 में पहली बार वनडे वर्ल्ड कप खेला। टीम ने शानदार प्रदर्शन किया और सेमीफाइनल में जगह बनाई, लेकिन इंग्लैंड से हार गए। 1996 से 2015 तक टीम 6 में 5 बार नॉकआउट राउंड में पहुंची, लेकिन कभी क्वार्टर फाइनल तो कभी सेमीफाइनल हारकर बाहर हो गई। 2003 और 2019 में टीम नॉकआउट राउंड में नहीं पहुंच सकी।

2023 में साउथ अफ्रीका ने फिर कमबैक किया और सेमीफाइनल खेला, लेकिन ऑस्ट्रेलिया से हार गए। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टीम ने यह वनडे वर्ल्ड कप तीसरा सेमीफाइनल गंवाया था। इसके अलावा टीम 2 बार न्यूजीलैंड और एक-एक बार वेस्टइंडीज और इंग्लैंड से नॉकआउट हारी है। टीम ने एकमात्र नॉकआउट मैच 2015 में जीता, तब साउथ अफ्रीका ने क्वार्टर फाइनल में श्रीलंका को हराया था।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।