भारतीय क्रिकेटर शुभमन गिल आईसीसी (ICC) वनडे वर्ल्ड कप 2023 के दूसरे मैच का हिस्सा नहीं होंगे। दरअसल, डेंगू से जूझ रहे स्टार ओपनर शुभमन गिल अब अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरा मैच भी नहीं खेल पाएंगे। यह जानकारी देते हुए BCCI ने बताया कि, शुभमन गिल अफगानिस्तान के खिलाफ अगले मैच के लिए टीम के साथ दिल्ली ट्रैवल नहीं कर रहे हैं। वे इस समय मेडिकल टीम के साथ चेन्नई में ही रहेंगे। BCCI ने 3 दिन पहले बताया था कि पहले मैच के लिए चेन्नई पहुंचने के बाद से शुभमन को तेज बुखार था। उनके टेस्ट किए गए तो डेंगू होने का पता चला।
ये भी पढ़ें:कार्यवाही नही होने के विरोध में किसानों ने चक्काजाम लगाकर विरोध दर्ज करवाया
बता दें कि वर्ल्ड कप में भारतीय टीम ने अपना पहला मैच 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था। इस मैच में टीम ने 6 विकेट से जीत दर्ज की। डेंगू के कारण गिल भारत का पहला मैच भी नहीं खेले पाए थे। रिकवर नहीं हो पाने के कारण गिल की जगह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ईशान किशन ने मैच में ओपनिंग की थी और बिना खाता खोले ही आउट हो गए थे।
ये भी पढ़ें:शाहरुख खान के साथ ऐसा क्या हुआ कि महाराष्ट्र सरकार को देनी पड़ी Y+ सुरक्षा?
बता दें कि भारत को अपना तीसरा मैच पाकिस्तान के खिलाफ 14 अक्टूबर को अहमदाबाद में खेलना है। उसको लेकर बीसीसीआई ने कोई जानकारी नहीं दी है। मगर गिल के इस तीसरे मैच में भी खेलने की उम्मीद बेहद कम नजर आ रही है।
ये भी पढ़ें:ट्रोलर्स के निशाने पर अक्षय कुमार, वादा तोड़कर फैंस को किया निराश, देखें Video
शुभमन गिल के रिकॉर्ड –
शुभमन गिल ने 35 वनडे खेले हैं, इनमें उनके बल्ले से 66.10 के एवरेज और 102.84 के स्ट्राइक रेट से अब तक 1917 रन आए हैं। गिल के 2023 में वनडे में भारत के टॉप स्कोरर हैं। उनके नाम वनडे में 6 शतक और 9 अर्धशतक हैं। ऐसे में वनडे में उनका टीम में होना बेहद जरूरी है।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।