टीम इंडिया की हार के बाद ड्रेसिंग रूम में अचानक पहुंचे PM मोदी, गले लगकर इमोशनल हुए शमी…पढ़े पूरी खबर

PM Modi Meets indian teem : भारतीय टीम की हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने आप को खिलाड़ियों से दूर नहीं रख पाए, और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए।

0
339

PM Modi meets indian teem : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही एक बार फिर टीम इंडिया का तीसरा वर्ल्ड कप खिताब जीतने का सपना टूट गया है। 6 विकेट से हार मिलने के बाद भारतीय टीम ने जिस वक्त मैदान छोड़ा उस वक्त वहां मौजूद भारतीय खिलाड़ियों के साथ-साथ हर फैंस की आंखे नम थी। एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम अपनी छठी रिकॉर्ड जीत पर बेहद खुश नजर आ रही थी। वहीं इंडियन टीम का हर खिलाड़ी मायूसी के साथ मैदान से बाहर निकल रहा था। हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और मोहम्मद सिराज की आंखों से आंसू छलक पड़े थे। इसकी तस्वीरें देखकर फैन्स भी भावुक हो गए थे।

मैदान से बाहर निकलती इंडियन टीम, देखें video

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ICC (@icc)

ये भी पढ़े : India vs Australia : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजों ने किया निराश, 240 रन पर सिमटा भारत… 240/9

भारतीय टीम की हार के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी अपने आप को खिलाड़ियों से दूर नहीं रख पाए, और खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाने के लिए ड्रेसिंग रूम में पहुंच गए। इस दौरान मोहम्मद शमी पीएम को देखकर काफी इमोशनल हो गए। शमी ने इसकी एक तस्वीर अपने सोशल अकाउंट पर शेयर की है। फोटो में शमी प्रधानमंत्री के गले लगकर काफी इमोशनल हो गए। शमी ने इस फोटो को शेयर करते हुए लिखा, ‘दुर्भाग्य से कल हमारा दिन नहीं था। पूरे टूर्नामेंट के दौरान हमारी टीम और मुझे समर्थन करने के लिए सभी भारतीय फैन्स को धन्यवाद देना चाहता हूं। पीएम का आभारी हूं जिन्होंने विशेष रूप से ड्रेसिंग रूम में आकर हमारा उत्साह बढ़ाया। हम वापसी करेंगे।’

खिलाड़ी श्रेयस अय्यर ने भी एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया। श्रेयस ने लिखा, ‘हमारा दिल टूट गया है। यह अभी भी शांत नहीं हुआ है और कुछ समय तक ऐसा नहीं होगा। यह मेरा पहला विश्व कप था जिसने मुझे बहुत कुछ सिखाया। बीसीसीआई, टीम मैनेजमेंट, सहयोगी स्टाफ और फैन्स का शुक्रिया, जिन्होंने शुरू से अंत तक हमारा समर्थन किया। पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम को भी बधाई।’

ये भी पढ़े : Noise ने लॉन्च की शानदार ब्लूटूथ कॉलिंग वाली स्मार्ट वॉच, 7 दिन तक बैटरी बैकअप… कई सारे स्मार्ट फीचर्स

वहीं दूसरी ओर खिलाड़ी रवींद्र जडेजा ने भी अपने सोशल अकाउंट पर पीएम से मुलाकात की एक फोटो शेयर की। इस फोटो में पीएम जडेजा से हाथ मिला रहे हैं। जडेजा ने लिखा, ‘हमारा टूर्नामेंट बहुत अच्छा था, लेकिन… लोगों का समर्थन हमें हौसला दे रहा है। पीएम कल ड्रेसिंग रूम में पहुंचे जो विशेष और बहुत प्रेरणादायक था।’

आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलियाई टीम 8वीं बार फाइनल खेलने उतरी थी। उसे दो बार 1975 में वेस्टइंडीज और 1996 में श्रीलंका से हार झेलनी पड़ी थी। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने सबसे ज्यादा। 6 बार 1987, 1999, 2003, 2007, 2015 और 2023 में खिताब जीता। उसने 1999 से 2007 तक लगातार 3 बार खिताब जीता था।

ये भी पढ़े : वर्ल्ड कप हार से मायूस दिखी टीम इंडिया, कप्तान ने बताया कहां हुई चूक, कहा…’टीम पर गर्व है’

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।