भारत से हारने के बाद पाक टीम में फूट, इन तीन खिलाड़ियों पर सरफराज ने लगाए गंभीर आरोप

0
646
Sarfaraz Ahmed Captaincy
Sarfaraz Ahmed Captaincy

खेल डेस्क: वर्ल्ड कप में टीम इंडिया से मिली करारी हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम में फूट पड़ने की खबर आ रही है। पाकिस्तान के अखबार ‘द ट्रिब्यून’ के मुताबिक, भारत से हारने के बाद पाकिस्तानी टीम के ड्रेसिंग रूम में खूब बवाल हुआ। कप्तान सरफराज अहमद ने चार खिलाड़ियों के नाम लेकर उन पर गुटबाजी का आरोप लगाया। रिपोर्ट के मुताबिक, शोएब मलिक टीम के बाकी प्लेयर्स को कप्तान के खिलाफ भड़का रहे हैं।

ये ही नहीं, सरफराज ने सीनियर तेज गेंदबाज वहाब रियाज, ओपनर इमाम उल हक, मध्यक्रम के बल्लेबाज बाबर आजम और ऑल राउंडर इमाद वसीम पर हार का ठीकरा फोड़ा। खबर के मुताबिक, सरफराज ने इन प्लेयर्स पर पूरी ताकत और मेहनत से न खेलने का आरोप लगाया।

इमाद की नजर कप्तानी पर
पाकिस्तान के अखबार ‘द ट्रिब्यून’ के मुताबिक, सरफराज ने ऑल राउंडर इमाद वसीम पर आरोप लगाया कि वो कप्तान बनने के लिए साजिश रच रहे हैं। कप्तान का आरोप है कि खिलाड़ियों को भड़काने वाले ग्रुप के लीडर शोएब मलिक हैं जो खुद भारत के खिलाफ पहली ही गेंद पर बोल्ड हो गए थे।

सरफराज ने कहा कि भारत के खिलाफ मैच जीता जा सकता था लेकिन प्लेयर्स ने कोशिश ही नहीं की। इस पूरे विवाद के दौरान कोच मिकी ऑर्थर चुपचाप खड़े रहे और जब बोले तो सिर्फ क्रिकेट पर बात की। वर्ल्ड कप के दौरान पाकिस्तान टीम कुछ अप्रिय कारणों से भी चर्चा में है। कहा जा रहा है कि मैनेजर तलत अली का टीम पर कोई नियंत्रण नहीं है। आपको बता दें, भारत से हार के बाद, शोएब मलिक हुक्का पार्टी करते हुए सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुए, वहीं सरफराज अहमद को मैच के दौरान उबासी लेते हुए फैंस ने उनकी फिटनेस पर सवाल उठाए।

ये भी पढ़ें:
पुलवामा में आतंकियों ने पुलिस स्टेशन पर फेंका ग्रेनेड, कई गंभीर रूप से जख्मी
नदी में जाने वाली थी बच्ची, कुत्ते ने कुछ यूं बचायी जान, देखिए इस Viral वीडियो

ताजा अपडेट के लिए लिए आप हमारे फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल को फॉलो कर सकते हैं