worlp cup 2023 : भारत और न्यूजीलैंड के बीच चौथा मैच हो सकता है रद्द !

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाला मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ तो दोनों ही टीमों को एक-एक पॉइंट मिलेगा। इस मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है।

168

भारत और न्यूजीलैंड के बीच रविवार को चौथा मैच धर्मशाला में खेला जाएगा है। विश्व कप 2023 के पांच मैच धर्मशाला में आयोजित होने हैं। जिसमें तीन मैच खेले जा चुके हैं। चौथे मैच के मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती हैं। लेकिन ऐसे में बारिश मैच का मजा किरकिरा कर सकती है। खबरों की मानें तो धर्मशाला में बारिश की संभावना है। अगर टॉस से ठीक पहले बारिश हुई तो मुकाबला शुरू होने में देरी हो सकती है। यहां पहले भी ऐसा हो चुका है।

 ये भी पढ़े : सपा नेता आजम खान और उनके परिवार को सता रहा एनकाउंटर का डर…पढ़िए पूरी खबर

क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबिक दोपहर में बारिश की 20 प्रतिशत संभावना है। अगर बारिश हुई तो टॉस में देरी हो सकती है। अगर मैच के दौरान बारिश हुई और काफी देर तक जारी रही तो ओवरों में कटौती भी की जा सकती है। शाम 4 बजे से 6 बजे तक 14 प्रतिशत बारिश की संभावना रहेगी। वहीं इसके बाद महज 2 प्रतिशत बारिश की संभावना है।

अगर भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाला मैच बारिश की वजह से रद्द हुआ तो दोनों ही टीमों को एक-एक पॉइंट मिलेगा। इस मैच के लिए रिजर्व डे नहीं रखा गया है। धर्मशाला में इससे पहले मैच के दौरान बारिश हो चुकी है। लेकिन मैच रद्द नहीं हुआ था। दक्षिण अफ्रीका और नीदरलैंड्स के बीच 17 अक्टूबर को धर्मशाला में मैच खेला गया था। इस मैच में बारिश के खलल की वजह से 7 ओवरों की बटौती हुई थी। यह मैच 43-43 ओवरों का खेला गया था।

अगर विश्व कप 2023 की मौजूदा पॉइंट्स टेबल पर नजर डालें तो न्यूजीलैंड टॉप पर है। उसने 4 मैच खेले हैं और सभी जीते हैं। उसके पास 8 पॉइंट्स हैं। टीम इंडिया दूसरे नंबर पर है। उसके पास भी 8 पॉइंट्स हैं। दक्षिण अफ्रीका की टीम 6 पॉइंट्स के साथ तीसरे नंबर पर है।

 ये भी पढ़े : फिर महसूस हुए भूंकप के झटके, लिस्ट में कहीं आपका शहर तो नहीं..पढ़िए पूरी खबर

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।