IND vs BAN: भारतीय गेंदबाजों का कहर, बांग्लादेश की आधी टीम लौटी पवेलियन

0
38

चैंपियंस ट्रॉफी-2025 का दूसरा मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है। बांग्लादेश ने 19 ओवर में 5 विकेट पर 70 रन बना लिए हैं।

बता दें, भारत-बांग्लादेश इस टूर्नामेंट के इतिहास में केवल एक बार भिड़ी हैं। यह मुकाबला 2017 के सीजन में हुआ था। तब बर्मिंघम में खेले गए सेमीफाइनल में भारतीय टीम ने बांग्लादेश को 9 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। इसमें कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 123 रन की पारी खेली थी।

बांग्लादेश LIVE:

– बांग्लादेश की टीम ने 35 रन के स्कोर पर अपना चौथा विकेट भी गंवा दिया है। तंजिद हसन 25 रन बनाकर आउट हो गए हैं. वह अक्षर पटेल का शिकार बने हैं। अक्षर पटेल ने लगातार दो बॉल पर विकेट लिए। उन्होंने तंजीद हसन (25 रन) और मुश्फिकुर रहीम (शून्य) को आउट किया। वे हैट्रिक पर थे, लेकिन रोहित से स्लिप पर जाकिर अली का कैच ड्रॉप हो गया और अक्षर हैट्रिक लेने से चूक गए।

– दुबई में खेले जा रहे मैच में बांग्लादेश की शुरुआत बेहद खराब हुई है। 26 के स्कोर पर उनके तीन बल्लेबाज पवेलियन लौट गए हैं। मेहदी हसन मिराज 5 रन बनाकर शमी की गेंद पर गिल के हाथों कैच आउट हुए।

-बांग्लादेश ने दूसरे ओवर में दूसरा विकेट गंवा दिया है। हर्षित राणा ने ओवर की चौथी बॉल पर कप्तान शांतो को विराट कोहली के हाथों कैच कराया। 

-बांग्लादेश की टीम ने पहले ही ओवर में विकेट गंवा दिया है। यहां सौम्य सरकार बगैर खाता खोले पवेलियन लौट गए। उन्हें मोहम्मद शमी ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच कराया।

भारतीय टीम आज बांग्लादेश के खिलाफ मुकाबले से ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने कैंपेन का आगाज करेगी। दोनों टीमें ग्रुप-ए में शामिल हैं। इस मैच में बांग्लादेश की टीम के कप्तान नजमुल हुसैन शांतो ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। Panchdoot News के WhatsApp चैनल से जुड़ें

दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला काफी अहम है और जो भी टीम इस मैच को जीतेगी उनके लिए सेमीफाइनल में जाने का रास्ता आसान हो जाएगा। इससे पहले, चैंपियंस 2025 की शुरुआत हो चुकी है जिसका पहला ओपनर मुकाबला पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीज खेला गया, जिसमें कीवी टीम ने बाजी मारी। Panchdoot News के WhatsApp चैनल से जुड़ें

अब दूसरे मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत बांग्लादेश से है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा जीत के साथ इस मैच में जीत के साथ टूर्नामेंट में सफर की शुरुआत करना चाहेंगे। हालांकि, दुबई में मौसम टीम इंडिया के लिए एक चैलेंज बन सकता है, क्योंकि बादल छाए रहने की उम्मीद जताई गई है। ऐसे में तेज गेंदबाजों को ज्यादा मदद मिलेगी, लेकिन भारतीय टीम के स्क्वॉड में 5 स्पिनर हैं, जबकि सिर्फ 3 मुख्य तेज गेंदबाज हैं। इस मैदान पर टॉस भी एक अहम रोल निभा सकता है।

बता दें दोनों टीमों का इस टूर्नामेंट में एक बार आमना-सामना हुआ है, जिसमें भारत ने बाजी मारी है। वहीं बात करें दुबई की तो यहां भी टीम इंडिया का ही दबदबा रहा है। बांग्लादेश के खिलाफ इस मैदान पर भारत ने दोनों मैच जीते हैं। बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में भारतीय टीम का ओवरऑल रिकॉर्ड बेहद शानदार रहा है। दोनों टीमों के बीच 41 मुकाबले हुए हैं, जिसमें टीम इंडिया ने 32 मैच जीते हैं।

Panchdoot News के WhatsApp चैनल से जुड़ें

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी और हर्षित राणा/अर्शदीप सिंह।

बांग्लादेश : नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), सौम्या सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदोय, मुश्फिकुर रहीम, महमूदउल्लाह, मेहदी हसन मिराज, तंजीम हसन साकिब, रिशाद हुसैन, तस्कीन अहमद और मुस्तफिजुर रहमान।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।