Video: सहवाग ने खोले कोहली के कई राज, कल मैच पर पड़ सकता है इसका असर

0
601

नई दिल्ली: पूर्व बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने कल होने वाले भारत के मैच से पहले कप्तान विराट कोहली को लेकर एक इंटरव्यू में कई चौकाने वाले खुलासे कर डाले। दरअसल, स्टार स्पोर्ट्स को दिए इंटरव्यू में सहवाग ने कहा, मैंने अंडर-19 कोच अजीत चौधरी से विराट कोहली के कई किस्से सुने थे।  एक बार चौधरी ने मुझे बताया कि कोहली बीमार पड़ गया था या एक्टिंग कर रहा था। कोच ने ये पता लगाने के लिए कोहली को कहा, वह अगला मैच नहीं खेलेगा। यह सुनते ही कोहली का बुखार तुरंत भाग गया और वह एकदम ठीक हो गया। उसने अगला मैच खेला और दोहरा शतक जमाया।

सहवाग ने बताया, पहली बार मैंने कोहली के बारे में नजफगढ़ में सुना था, जहां 16-17 साल का एक गेंदबाज मुझे बॉ़लिंग करता था। उसका नाम प्रदीप सांगवान था। मैंने इशांत शर्मा और खासतौर पर विराट कोहली का नाम पहली बार उसी से सुना था। उसने मुझसे कहा, अगर आप किसी खिलाड़ी को खेलते हुए देखना चाहते हैं तो विराट कोहली को देखें। उसने बताया कि कोहली कितना शानदार बल्लेबाज है। शुरुआत में मुझे लगा कि विराट उसका दोस्त है, शायद वह इसलिए उसकी तारीफ कर रहा है।

यह भी पढ़ें: #INDvSA से मैच कल: अगर फॉलो की ये 3 कंडीशन तभी सेमीफाइनल में जगह बना पाएंगी टीम इंडिया

यह भी पढ़ें: पूर्व क्रिकेटर जयसूर्या ने लीक किया Ex-Wife के साथ सेक्स वीडियो?

सहवाग ने कहा, मैंने कोहली को खेलते हुए पहली बार उस वक्त तब देखा जब वह एक टी-20 मैच में मेरे साथ बल्लेबाजी करने आया। इस मैच में उसने बैकफुट पर जाकर लॉन्ग अॉन और लॉन्ग अॉफ की ओर एक चौका लगाया। तब मुझे अहसास हुआ कि इस खिलाड़ी में गजब प्रतिभा है। इसके बाद उसने पीछे मुड़कर नहीं देखा और एक साल में ही टीम इंडिया में जगह बना ली।

देखें वीडियो:

नीचे दिए लिंक पर किल्क कीजिए और पढ़ें अन्य खबरें