भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (India vs Australia LIVE) का पहला मुकाबला पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला लिया है। टीम इंडिया ने पहली पारी में 150 रन पर ऑलआउट हो गई है। पर्थ के ऑप्टस स्टेडियम में खेले जा रहे इस मुकाबले से टेस्ट डेब्यू कर रहे नीतीश रेड्डी ने सबसे ज्यादा 41 रन (59 रन) बनाए
मिचेल मार्श ने वॉशिंगटन सुंदर (4 रन) और ध्रुव जुरेल (11 रन) को पवेलियन भेजा। केएल राहुल (26 रन) और यशस्वी जायसवाल (शून्य) को मिचेल स्टार्क ने आउट किया। जबकि जोश हेजलवुड ने विराट कोहली (5 रन) और देवदत्त पडिक्कल (शून्य) के विकेट लिए।
रोहित की जगह इस मैच में भारत की कप्तानी कर रहे जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। नीतीश रेड्डी और हर्षित राणा को डेब्यू का मौका मिला है। देवदत्त पडिक्कल और ध्रुव जुरैल को प्लेइंग-11 में जगह मिली है। शुभमन गिल अंगूठे में चोट के कारण ये मैच नहीं खेल रहे हैं।
ये भी पढ़ें: India vs Australia LIVE: भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी टेस्ट की पहली पारी में 150 पर ऑलआउट
पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: जसप्रीत बुमराह (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, विराट कोहली, ऋषभ पंत, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश रेड्डी, हर्षित राणा और मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: पैट कमिंस (कप्तान), नाथन मैकस्वीनी, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड और नाथन लायन।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।