Australian Open: दुनिया के नम्बर वन खिलाड़ी जोकोविच ने अचानक छोड़ा सेमीफाइनल मैच

57

ऑस्ट्रेलियन ओपन 2025 में एक चौंका देने वाली घटना सामने आई है। 10 बार के चैंपियन सर्बिया के नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) ने सेमीफाइनल मैच बीच में ही छोड़ दिया और मैदान से चले गए। दरअसल, वह चोट से जूझ रहे हैं और पहला सेट हारने के बाद खुद को आगे जारी रखने के लिए फिट नहीं पाया और चले गए। यह घटना चौंका देने वाली है क्योंकि जोकोविच को इस टूर्नामेंट को जीतने के लिए पसंदीदा माना जा रहा था। उनके नाम वापस लेने से जर्मनी के दूसरी वरीयता प्राप्त एलेक्जेंडर ज्वेरेव फाइनल में पहुंच गए।

37 साल के जोकोविच की चोट गंभीर मानी जा रही है और वह मेलबर्न के रोड लेवर अरीना में ज्वेरेव के खिलाफ पहले सेट में जूझते हुए दिख रहे थे। उनसे काफी गलतियां भी हुईं। पहला सेट ज्वेरेव टाई ब्रेकर में 7-6 से जीतने में कामयाब रहे। इसके तुरंत बाद ही जोकोविच ने बैग उठाया और रेफरी को जानकारी दी कि वह आगे इस मैच को जारी रखने में सक्षम नहीं हैं। जोकोविच का इस टूर्नामेंट में अब तक का सफर शानदार रहा था।

उन्होंने क्वार्टर फाइनल में स्पेन के स्टार कार्लोस अल्कारेज को 4-6, 6-4, 6-3, 6-4 से हराया था। इसके बाद उन्हें दो दिन का आराम मिला था। सेमीफाइनल मैच से पहले जोकोविच 90 मिनट का हीटिंग सेशन चाहते थे ताकि वह तरोताजा महसूस कर सकें, लेकिन उन्हें मैच छोड़ना पड़ा। मैच से पहले यह खबरें भी आ रही थीं कि जोकोविच इस कन्फ्यूजन में थे कि मैच खेलें या नहीं। जोकोविच के कोच एंडी मरे भी बैग लेकर जाते दिखे।

ये भी पढ़ें: अमेरिका में 20 फरवरी से पहले सीजेरियन डिलीवरी की मची होड़, ट्रंप के फैसले ने बढ़ाई टेंशन

जोकोविच के अबतक के रिकॉर्ड
जोकोविच अपने 25वें ग्रैंडस्लैम के लिए उतरे थे, लेकिन उनका सफर इस तरह समाप्त होगा, यह किसी ने नहीं सोचा था। वह 2008, 2011, 2012, 2013, 2015, 2016, 2019, 2020, 2021 और 2023 में यह ग्रैंडस्लैम खिताब जीत चुके हैं। इसके अलावा वह तीन बार फ्रेंच ओपन चैंपियन, सात बार विम्बलडन चैंपियन और चार बार यूएस ओपन चैंपियन रह चुके हैं।


पंचदूत को व्हाट्सऐप पर फॉलो करें, Panchdoot WhatsAPP पर क्लिक करें…

क्वार्टर फाइनल में अल्कारेज पर जीत ऑस्ट्रेलियन ओपन में उनकी 99वीं जीत थी, लेकिन वह अब इस साल इस ग्रैंडस्लैम में जीत का शतक पूरा नहीं कर सकेंगे। जोकोविच 12वीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचे थे। जोकोविच सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वाले खिलाड़ी हैं और बिग-थ्री के एकमात्र एक्टिव खिलाड़ी हैं। रोजर फेडरर (20 ग्रैंडस्लैम) और राफेल नडाल (22 ग्रैंडस्लैम) संन्यास ले चुके हैं।

ये भी पढ़ें: जम्मू के राजौरी में रहस्यमयी बीमारी से अबतक 17 लोगों की मौत, जानें पूरा मामला?

1905 से खेला जा रहा है ऑस्ट्रेलियन ओपन
ऑस्ट्रेलियन ओपन साल का पहला ग्रैंड स्लैम होता है। लॉन टेनिस एसोसिएशन ऑफ ऑस्ट्रेलिया ने इस टूर्नामेंट को 1905 में शुरू किया था, जिसे पहले ऑस्ट्रेलियन चैंपियनशिप कहा जाता था। बाद में लॉन टेनिस एसोसिएशन ऑफ ऑस्ट्रेलिया ‘टेनिस ऑस्ट्रेलिया’ बन गया। इसके बाद ऑस्ट्रेलियन चैंपियनशिप को ऑस्ट्रेलियन ओपन नाम दे दिया गया। 1969 से इस टेनिस टूर्नामेंट को आधिकारिक तौर पर ऑस्ट्रेलियन ओपन के नाम से जाना जाने लगा।

साल का पहला ग्रैंड स्लैम है टेनिस में 4 ग्रैंड स्लैम होते हैं। चारों हर साल आयोजित होते हैं, इसकी शुरुआत जनवरी में ऑस्ट्रेलियन ओपन से होती है। मई और जून में फ्रेंच ओपन होता है। जुलाई में विम्बलडन और अगस्त-सितंबर में US ओपन होता है। US ओपन साल का आखिरी ग्रैंड स्लैम होता है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।