10वें दिन भारत ने दूसरा गोल्ड जीता, जानें INDIA एशियन गेम्स मेडल टैली में किस स्थान पर

आपको बता दें, भारत 655 एथलीटों के साथ एशियन गेम्स 2023 में हिस्सा ले रहा है, जो 23 सितंबर से पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगझोऊ में जारी है।

0
289

Asian Game 2023: भारत ने 19वें एशियन गेम्स के 10वें दिन का दूसरा गोल्ड जीत लिया है। यह ओवरऑल 15वां गोल्ड है। मंगलवार को अन्नू रानी ने विमेंस जेवलिन थ्रो में अपने सीजन बेस्ट स्कोर 62.92 मीटर के साथ देश को दिन का दूसरा गोल्ड दिलाया। इससे पहले, मिडिल डिस्टेंस धावक पारुल चौधरी (15 मिनट 14:75 सेकेंड) ने विमेंस 5000 मीटर रेस में पहला स्थान हासिल किया।

इन मेडल के सहारे ओवरऑल मेडल टैली में भारत के 15 गोल्ड 26 सिल्वर और 28 ब्रॉन्ज समेत कुल 69 मेडल हो गए हैं। 10वें दिन भारतीय खिलाड़ियों ने दो गोल्ड, दो सिल्वर और 5 ब्रॉन्ज सहित 9 मेडल हासिल कर लिए हैं।

ये भी पढ़ें: उर्फी जावेद ने की सीक्रेटली सगाई, सेरेमनी की फोटोज अब हुईंं वायरल, देखें

एशियन गेम्स 2023: भारत के पदक विजेता
नंबर एथलीट/टीम खेल इवेंट पदक
1 भारतीय टीम शूटिंग वूमेंस 10 मीटर एयर राइफल टीम सिल्वर
2 भारतीय टीम रोइंग मेंस लाइटवेट डबल स्कल्स सिल्वर
3 भारतीय टीम रोंइंग मेंस पेयर ब्रॉन्ज
4 भारतीय टीम रोइंग मेंस 8 सिल्वर
5 रमिता शूटिंग वूमेंस 10 मीटर एयर राइफल ब्रॉन्ज
6 भारतीय टीम शूटिंग मेंस 10 मीटर एयर राइफल टीम गोल्ड
7 भारतीय टीम रोइंग मेंस 4 ब्रॉन्ज
8 भारतीय टीम रोइंग मेंस क्वाडरपल ब्रॉन्ज
9 एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर शूटिंग मेंस 10 मीटर एयर राइफल ब्रॉन्ज
10 भारतीय टीम शूटिंग मेंस 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल टीम ब्रॉन्ज
11 भारतीय क्रिकेट टीम क्रिकेट वूमेंस T20 क्रिकेट गोल्ड
12 नेहा ठाकुर सेलिंग गर्ल्स डिंगी – ILCA4 सिल्वर
13 इबाद अली सेलिंग मेंस विंडसर्फर – RS:X ब्रॉज
14 भारतीय टीम इक्वेस्ट्रियन ड्रेसेज मिक्स्ड टीम गोल्ड
15 भारतीय टीम शूटिंग वूमेंस 50 मीटर 3 राइफल पोजीशन टीम सिल्वर
16 भारतीय टीम शूटिंग वूमेंस 25 मीटर स्पोर्ट्स पिस्टल टीम गोल्ड
17 सिफ्ट कौर सामरा शूटिंग वूमेंस 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन गोल्ड
18 आशी चौकसी शूटिंग वूमेंस 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन ब्रॉन्ज
19 भारतीय टीम शूटिंग मेंस स्कीट टीम ब्रॉन्ज
20 विष्णु सरवनन सेलिंग मेंस डिंगी – ICLA7 ब्रॉन्ज
21 ईशा सिंह शूटिंग वूमेंस 25 मीटर पिस्टल सिल्वर
22 अनंतजीत सिंह नरुका शूटिंग मेंस स्कीट सिल्वर
23 रोशिबिना देवी वुशु वूमेंस 60 किग्रा सिल्वर
24 भारतीय टीम शूटिंग मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल टीम गोल्ड
25 अनुश अग्रवाल इक्वेस्ट्रियन ड्रेसेज इंडिविजुअल ब्रॉन्ज
26 भारतीय टीम शूटिंग वूमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल टीम सिल्वर
27 भारतीय टीम शूटिंग मेंस 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन टीम गोल्ड
28 भारतीय टीम टेनिस मेंस डबल्स सिल्वर
29 पलक शूटिंग वूमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल गोल्ड
30 ईशा सिंह शूटिंग वूमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल सिल्वर
31 भारतीय टीम स्क्वैश वूमेंस टीम ब्रॉन्ज
32 ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर शूटिंग मेंस 50 मीटर राइफल 3 पोजीशन सिल्वर
33 किरण बालियान एथलेटिक्स महिला शॉट पुट ब्रॉन्ज
34 भारतीय टीम शूटिंग 10 मीटर एयर पिस्टल सिल्वर
35 भारतीय टीम टेनिस मिक्स्ड डबल्स गोल्ड
36 भारतीय टीम स्क्वैश मेंस टीम गोल्ड
37 कार्तिक कुमार एथलेटिक्स मेंस 10,000 मीटर सिल्वर
38 गुलवीर सिंह एथलेटिक्स मेंस 10,000 मीटर ब्रॉन्ज
39 अदिति अशोक गोल्फ वूमेंस इंडिविजुअल सिल्वर
40 भारतीय टीम शूटिंग वूमेंस ट्रैप टीम सिल्वर
41 भारतीय टीम शूटिंग मेंस ट्रैप टीम गोल्ड
42 किनान चेनाई शूटिंग मेंस ट्रैप ब्रॉन्ज
43 निकहत जरीन बॉक्सिंग वूमेंस 50 किग्रा ब्रॉन्ज
44 अविनाश साबले एथलेटिक्स 3000 मीटर स्टीपलचेज गोल्ड
45 तजिंदरपाल सिंह तूर एथलेटिक्स मेंस शॉटपुट गोल्ड
46 हरमिलन बैंस एथलेटिक्स वूमेंस 1500 मीटर सिल्वर
47 अजय कुमार एथलेटिक्स मेंस 1500 मीटर सिल्वर
48 जिन्सन जॉनसन एथलेटिक्स मेंस 1500 मीटर ब्रॉन्ज
49 मुरली श्रीशंकर एथलेटिक्स मेंस लॉन्ग जम्प सिल्वर
50 नंदिनी अगासरा एथलेटिक्स वूमेंस हेप्टाथलॉन ब्रॉन्ज
51 सीमा पुनिया एथलेटिक्स वूमेंस डिस्कस थ्रो ब्रॉन्ज
52 ज्योति याराजी एथलेटिक्स वूमेंस 100 मीटर हर्डल्स सिल्वर
53 भारतीय टीम बैडमिंटन मेंस टीम सिल्वर
54 भारतीय टीम रोलर स्केटिंग वूमेंस 3000 मीटर स्पीड स्केटिंग रिले ब्रॉन्ज
55 भारतीय टीम रोलर स्केटिंग मेंस 3000 मीटर स्पीड स्केटिंग रिले ब्रॉन्ज
56 भारतीय टीम टेबल टेनिस वूमेंस डबल्स ब्रॉन्ज
57 पारुल चौधरी एथलेटिक्स वूमेंस 3000 मीटर स्टीपलचेज सिल्वर
58 प्रीति लांबा एथलेटिक्स वूमेंस 3000 मीटर स्टीपलचेज ब्रॉन्ज
59 एंसी सोजन एथलेटिक्स वूमेंस लॉन्ग जम्प सिल्वर
60 भारतीय टीम एथलेटिक्स मिक्स्ड 4×400 मीटर रिले ब्रॉन्ज
61 भारतीय टीम कैनो स्प्रिंट मेंस कैनो डबल 1000 मीटर ब्रॉन्ज
62 प्रीति पवार बॉक्सिंग वूमेंस 54 किग्रा ब्रॉन्ज
63 विथ्या रामराज एथलेटिक्स वूमेंस 400 हर्डल्स ब्रॉन्ज
64 पारुल चौधरी एथलेटिक्स वूमेंस 5000 मीटर गोल्ड
65 मोहम्मद अफसल एथलेटिक्स मेंस 800 मीटर सिल्वर
66 प्रवीण चित्रवेल एथलेटिक्स मेंस ट्रिपल जम्प ब्रॉन्ज
67 तेजस्विन शंकर एथलेटिक्स मेंस डेकाथलॉन सिल्वर
68 अन्नू रानी एथलेटिक्स वूमेंस जैवलिन थ्रो गोल्ड

ये भी पढ़ें: इन 6 खिलाड़ियों का होगा आखिरी वर्ल्ड कप 2023

एशियन गेम्स 2023 मेडल टैली

रैंक देश स्वर्ण रजत कांस्य कुल
1 चीन 156 85 44 285
2 जापान 33 45 49 127
3 रिपब्लिक ऑफ कोरिया 32 42 63 137
4 भारत 15 26 27 68
5 उज़्बेकिस्तान 13 14 21 48
6 चीनी ताइपे 12 10 17 39
7 थाईलैंड 10 8 17 35
9 डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया 7 10 5 22
8 हांगकांग, चीन 6 15 24 45
10 बहरीन 6 1 4 11

आपको बता दें, भारत 655 एथलीटों के साथ एशियन गेम्स 2023 में हिस्सा ले रहा है, जो 23 सितंबर से पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के हांगझोऊ में जारी है। एशियाई खेलों के पिछले संस्करण, जकार्ता 2018 में भारत ने 570 एथलीटों का दल भेजा था, जहां भारतीय टीम ने एशियन गेम्स में सबसे अधिक 70 पदक जीते थे, जिसमें 16 स्वर्ण, 23 रजत और 31 कांस्य पदक शामिल थे।

ये भी पढ़ें: भारत ने एशियाड क्रिकेट में पहली बार जीता गोल्ड, देखें Asian game2023 की मेडल टैली

हांगझोऊ 2023 में एक बड़े दल के साथ, भारत के पदक संख्या के बढ़ने की उम्मीद भी है। पिछले कुछ वर्षों में, एथलेटिक्स ने एशियन गेम्स में भारत के लिए अधिकांश पदक जीते हैं, जिसमें कुल 672 में से 254 पदक शामिल हैं। ट्रैक एंड फील्ड स्पर्धा पर एक बार फिर सभी की निगाहें होंगी, जिसमें भारत ने 68 एथलीटों का एक बड़ा दल भेजा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।