पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर अब्दुल रज्जाक ने ऐश्वर्या राय पर किया भद्दा कमेंट…भड़के फैंस…video वायरल

पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप प्रदर्शन को लेकर निशाने में लेते हुए भारत की पूर्व विश्व सुंदरी और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय पर शर्मनाक टिप्पणी दे डाली।

612

Abdul Razzaq comments on Aishwarya Rai : वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान क्रीकेट टीम को खराब प्रदर्शन के बाद टूर्नामेंट से बाहर कर दिया गया है। पाकिस्तान क्रीकेट टीम आठ पॉइंट्स के साथ पांचवें पायदान पर रही। ऐसे में पाकिस्तान टीम की हार को लेकर पीसीबी और कप्तान बाबर आजम पूर्व दिग्गज खिलाड़ियों के निशाने पर आ गए हैं।

इस बीच एक शो में पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर खिलाड़ी अब्दुल रज्जाक ने पाकिस्तान क्रिकेट टीम के वर्ल्ड कप प्रदर्शन को लेकर अपनी बात रखी। इसके अलावा उन्होंने भारत की पूर्व विश्व सुंदरी और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय को लेकर एक शर्मनाक टिप्पणी भी दे डाली। क्रिकेटर के इस बयान से भारतीय टीम के फैंस भड़क गए हैं और इसके लिए उन्हें जमकर ट्रोल भी कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर यह बयान जमकर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़े : फिल्म ‘ANIMAL’ का नया गाना ‘पापा मेरी जान’ रिलीज…बाप-बेटे के रिश्ते ने किया इमोशनल

क्या कहा अब्दुल रज्जाक ने?

रज्जाक ने पीसीबी की नियत पर सवाल उठाते हुए कहा, “अगर आप सोचते हैं कि ऐश्वर्या राय बच्चन से शादी करूंगा और आदर्श बच्चे हों तो ऐसा नहीं होगा। इसलिए आपको पहले अपने इरादे ठीक करने होंगे।”

कार्य्रकम में इस दौरान रज्जाक के साथ पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर उमर गुल और शाहिद अफरीदी भी बैठे थे और ये खिलाड़ी रज्जाक के इस जवाब पर ताली बजाते और खिलखिलाकर हंसने लगे।

ये भी पढ़े : ‘Tiger 3’ ने दूसरे दिन ‘जवान’ को पीछे छोड़ 100 करोड़ के क्लब में हुई शामिल..सलमान का जलवा कायम

अगर आपको ये खबर पसंद आई तो शेयर जरुर करें।

हमारे साथ व्हाट्सऐप पर जुड़ने के लिए क्लिक करें (We’re now on WhatsApp, Click to join)

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहांक्लिक करें.. इसके अलावा आप हमेंफेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्रामऔरयूट्यूबचैनल पर फॉलो कर सकते हैं।