कन्या महाविद्यालय में खेल सप्ताह संपन्न

0
201

शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय के स्थानीय राजकीय कन्या महाविद्यालय में 8 से 13 जनवरी तक खेल सप्ताह मनाया गया। प्राचार्य डॉ. बरदी चन्द ऐरवाल ने बताया कि खेल सप्ताह के दौरान विभिन्न खेल गतिविधिया आयोजित की गई जिसमें 100 मी. दौड़ – अंजलीमाली, 200 मी. दौड़ – रचना कुमारी सुथार, गोला फेंक – दुधल आचार्य, भाला फेंक – अंजली माली, लम्बी कूद – दुधल आचार्य, ऊंची कूद – अंजली माली, तश्तरी – अंजली माली, कबड्डी-निक्की कंवर राणावत, किरण कहार, पिंकी कुमारी गोस्वामी, सुनिता धाकड़, विमला कुमारीगुर्जर, मनिषा कुमारी गुर्जर एवं रचना कुमारी सुथार टीम, रस्सा कशी – पायल आचार्य,मोनिका आचार्य, रितु धोबी, अन्नु जाट एवं दुधल आचार्य दल तथा खो खो – किरण बैरवा,पिंकी कुमारी गोस्वामी, रचना कुमारी सुथार, सुमन बैरवा, सुनिता धाकड़, विमला कुमारीगुर्जर, चैना कुम्हार, डाली कहार व कविता कुम्हार दल । महाविद्यालय की ओर से इस वर्षका सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी निक्की कंवर राणावत को चुना गया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।