जीवन में बहुत कुछ सिखाता है खेल: कानाराम

0
53

हनुमानगढ़. महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय की ओर से जंक्शन स्थित बेबी हैप्पी मॉडर्न पीजी कॉलेज में अंतर महाविद्यालय तीरंदाजी प्रतियोगिता का समापन समारोहपूर्वक हुआ। मुख्य अतिथि जिला कलक्टर कानाराम थे। अध्यक्षता पीलीबंगा विधायक विनोद गोठवाल ने की। विशिष्ट अतिथि के तौर पर महाराजा गंगा सिंह विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक राजाराम चोयल, नगरपरिषद सभापति सुमित रणवां, राज्य कर सहायक आयुक्त नितिन चुघ, पार्षद अर्चित अग्रवाल, रोटरी क्लब के आशु गर्ग, लायंस क्लब के मोहित बलाडिया, सामाजिक कार्यकर्ता भीष्म कौशिक, राजस्थान आर्थिक परिषद के पूर्व अध्यक्ष डॉ. संतोष राजपुरोहित, कॉन्सेप्ट क्लासेज के डायरेक्टर सतनाम सिंह, शिक्षाविद् चंद्रा गुरनानी, भटनेर किंग्स क्लब के अध्यक्ष कुलभूषण जिंदल, कपिल गोयल, लक्की सिंधी व सामाजिक कार्यकर्ता प्रेमनाथ पूनिया आदि ने शिरकत की।
जिला कलक्टर कानाराम ने कहाकि खेलों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। जीत से मनोबल बढ़ता है तो जिम्मेदारी का अहसास भी होता है। आगे और बेहतर करने की सीख मिलती है। वहीं हार के बाद अपनी कमियां सुधारने की सीख मिलती है। अभ्यास का क्रम बढ़ाने की जरूरत महसूस होती है। कलक्टर ने तीरंदाजी को पुरातन खेल बताते हुए युवाओं को इसमें भागीदारी निभाने का आग्रह किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।