खेल प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम सम्पन

0
235

संवाददाता भीलवाड़ा। स्थानीय विद्यालय आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक विद्यालय शाहपुरा में आज स्वर्गीय जयदेव पाठक प्रतिभा सम्मान के तहत विद्यालय की खेल प्रतिभाओं का सम्मान किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि गोविन्द कुमार, प्रान्त संगठन मन्त्री विद्या भारती चितौड़ प्रान्त, अध्यक्ष श्रीमान् शंकर लाल तोषनीवाल संरक्षक विद्यालय प्रबन्ध समिति रहे। कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलन द्वारा किया गया। यह सम्मान अखिल भारतीय स्तर S.G.F.I. (स्कूल गेम्स फेडरेशन आॅफ इण्डिया) प्रतियोगिता में भाग लेने वाले भैया/बहिनों को दिया गया। पुरस्कार स्वरूप प्रतिभागी भैया/बहिन को अतिथियों द्वारा चांदी का सिक्का देकर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में बोलते हुए गोविन्द कुमार ने सभी भैया/बहिनों को खेलो के महत्व के बारे में फीट इण्डिया मिशन खेलों इण्डिया आदि के बारे में जानकारी दी की किस प्रकार भारत सरकार अपने देश में खेल के स्तर को सुधारने के लिए अनेक प्रयत्न कर रही है साथ ही हम सभी को शरीर को स्वस्थ रखने के लिए प्रतिदिन व्यायाम करना चाहिए। इस अवसर पर देवराज सिंह राणावत, जिला सचिव भीलवाड़ा विद्या भारती शिक्षा संस्थान सत्यप्रकाश काबरा कोषाध्यक्ष विद्यालय प्रबन्ध समिति उपस्थित रहे। विद्यालय के शारीरिक शिक्षक श्री अशोक कुमार शर्मा को भी इस अवसर पर चांदी का सिक्का सम्मान स्वरूप दिया गया। प्रधानाचार्य भंवर सिंह राणावत ने सभी अगन्तुकों का आभार प्रकट किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।