दो दिन हनुमानगढ में रहेंगी खेल जगत की हस्तियां

0
48

हनुमानगढ़़. ओपन नॉर्थ जोन पैरा कबड्डी भटनेर कप 2024 का आयोजन हनुमानगढ़ जिला मुख्यालय स्थित नेशनल पब्लिक स्कूल के ऑडिटोरियम में 9 नवंबर से होगा। इसकी तैयारी जोरों पर है। टूर्नामेंट में राजस्थान, हरियाणा, पंजाब, उत्तराखंड, हिमाचलप्रदेश, चंडीगढ़, उत्तरप्रदेश और दिल्ली की टीमें हिस्सा लेंगी। शनिवार को जंक्शन स्थित एक रेस्टोरेंट में पत्रकार वार्ता में अर्जुन अवार्डी जगसीर सिंह, जसप्रीत कौर, संदीप कौर, योगेश कुमावत, आशीष गौतम व डॉ. इच्छित जैन आदि ने आयोजन को लेकर विस्तृत जानकारी दी।
अर्जुन अवार्डी जगसीर सिंह ने बताया कि 10 नवंबर को टूर्नामेंट का समापन होगा। दो दिवसीय आयोजन में देश भर से दर्जन भर शख्सियत हनुमानगढ आएंगी। हनुमानगढ़ में पहली बार पैरा कबड्डी का इतना बड़ा आयोजन होगा। इनमें विजेता टीम को 51 हजार रुपए, उप विजेता टीम को 31 हजार रुपए, थर्ड प्राइज 21 हजार रुपए और अन्य पुरस्कार के रूप में छह हजार रुपए दिए जाएंगे। बेहतरीन आयोजन के लिए कमेटी का गठन किया गया है जिसमें जगसीर सिंह, संदीप कौर, जसप्रीत कौर, योगेश कुमावत, डॉ. पवन जैन, लखवीर सिंह व डॉ. इच्छित जैन शामिल हैं। राजस्थान टीम का गठन हो चुका है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।