खेल ही एक जरिया है, जिससे खिलाड़ी की छुपी प्रतिभा को निखारा जा सकता है- द्रोणाचार्य

0
225

-नैशनल रॉकेट बॉल प्रतियोगिता का समापन, पंजाब विजेता
हनुमानगढ़। 
जंक्शन की दुर्गा मन्दिर धर्मशाला में रोकेट बॉल एसोसिएशन राजस्थान के निर्देशानुसार रोकेट बॉल एसोसिएशन हनुमानगढ़ द्वारा आयोजित 8 वीं जुनियर नैशनल रोकेट बॉल चौम्पियनशिप का समापन समारोहपूर्वक हुआ। समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्रोणाचार्य आरडी सिंह, विशिष्ट अतिथि खेलप्रेमी संजीव बेनीवाल, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रमेश बरायच, डॉ. भावना बरायच, हनुमान सहारण पीलीबंगा, गुगनराम सहारण, श्याम पाण्डे, अजय स्वामी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता ऑल इंडिया रॉकेट बॉल एसोसिएशन के सचिव बलविन्द्र सिंह ने की। समापन कार्यक्रम पर अनेकों मैचों का आयोजन किया। छात्रा वर्ग में फाइनल मैच में पंजाब बनाम दिल्ली की टक्कर हुई जिसमें आखिरी प्वाइंट तक रोमांच बना रहा। पंजाब ने दिल्ली को काफी मशक्कत से हराते हुए जीत का खिताब अपने नाम किया। इसी तरह छात्र वर्ग में फाइनल मैच चण्डीगढ बनाम महाराष्ट्र के मध्य खेला गया जिसमें चण्डीगढ ने महाराष्ट्र को करारी हार दी। आयोजन समिति अध्यक्ष अंकुश सहारण ने बताया कि तीन दिन तक आयोजित नैशनल रॉकेट बॉल प्रतियोगिता में 22 राज्यों के खिलाड़ियों ने उक्त प्रतियोगिता में भाग लिया जिनके खाने पीने, रहने सहित अन्य व्यवस्थाएं रॉकेट बॉल एसोसिएशन हनुमानगढ़ द्वारा की गई। उक्त प्रतियोगिता में छात्रा वर्ग में विजेता का खिताब पंजाब व उपविजेता का खिताब दिल्ली ने अपने नाम किया। वहीं छात्र वर्ग में विजेता चण्डीगढ़, उपविजेता महाराष्ट्र व तीसरे स्थान पर मर्नाटक व चौथे स्थान पर एमपी रहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि द्रोणाचार्य आरडी सिंह ने कहा कि खेल खेलने से शरीर में बीमारियां नहीं पनपती और शरीर क्रियाशील बनता है। खेल ही एक ऐसा जरिया है, जिससे खिलाड़ी की छुपी प्रतिभा को निखारा जाता है। खेल में हार-जीत होती है। इसलिए हारने वाले खिलाड़ी को कभी निराश होकर अपनी मेहनत पर विश्वास बनाए रखना चाहिए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ऑल इंडिया रॉकेट बॉल एसोसिएशन के सचिव बलविन्द्र सिंह ने कहा कि राजस्थान को पहली बार रॉकेट बॉल की नैशनल प्रतियोगिता करवाने का सौभाग्य मिला और उक्त प्रतियोगिता का सफल आयोजन देखकर हमें राजस्थान की व्यवस्थाओं पर गर्व है। उन्होने कहा कि खिलाड़ियों के रहने, खाने पीने की उचित व्यवस्था करने पर रॉकेट बॉल एसोसिएशन के प्रदेश व जिला पदाधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि राजस्थान में खिलाड़ियों की कमी नही बस आवश्यकता है उन्हे उचित मंच देने की जो रॉकेट बॉल एसोसिएशन दे रहा है। कार्यक्रम के अंत में अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों व सहयोगकर्ताओं का स्मृति चिन्ह देकर अभिनंदन किया। उक्त प्रतियोगिता को सफल बनाने में प्रदेशाध्यक्ष रोहिताश चाहर, प्रदेश सचिव संजय सहारण, जिलाध्यक्ष अंकुश सहारण, प्रदेश कोषाध्यक्ष सुभाष देहडू, जिला सचिव मुकेश चाहर, संदीप सहारण, चंचल गोस्वामी, दुर्गा गुप्ता, भूमिका, शाईना, पीयूष कासनिया, काव्याशं, हर्ष, निशा खीचड़, कृष्ण डेलू का विशेष सहयोग रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।