स्पोर्ट्स फ्यूल स्टोर का शुभारंभ

0
164
हनुमानगढ़। युवाओं को फिटनेस से जोड़ने और फिटनेस से जुड़ी जानकारियों के प्रचार प्रसार के लिए शुक्रवार को जंक्शन में बने स्पोर्ट्स फ्यूल स्टोर का शुभारंभ समाजसेवी मोहनलाल इंदलिया, मनोज कुमार व सुरेंद्र गोदारा द्वारा किया गया। स्टोर संचालक प्रशांत आहूजा एवं कुलदीप इंदलिया ने बताया कि उक्त स्टोर में युवाओं को फिटनेस संबंधी जानकारी निशुल्क उपलब्ध होगी। उन्होंने बताया कि इस स्टोर को खोलने का मुख्य उद्देश्य युवाओं में बढ़ रहे नशे को समाप्त करना है। उन्होंने कहा कि अगर युवा फिटनेस और खेलों से जुड़ेंगे तो अपने आप नशे से दूर हो जाएंगे। संस्था के स्टोर पर सभी प्रकार के हेल्थ और इम्यूनिटी गेन करने के प्रोडक्ट उपलब्ध है। उन्होंने कहा कि स्पोर्ट्स फ्यूल संस्था द्वारा जल्द ही युवाओं के लिए फिटनेस प्रतियोगिताओं के साथ-साथ बॉडीबिल्डिंग शो का भी आयोजन किया जाएगा। इस मौके पर संदीप कुमार, कुलदीप सिला, अजय सोढ़ी, कल्पना ,सुनीता ,राजाराम, रोहिताश ,पंकज, अनिल भानुशाली, विजय अरोड़ा ,मनित ज्याणी सहित अन्य शहरवासी मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।