– सरस्वती कन्या महाविद्यालय में महिला क्रिकेट एकेडमी की शुरूवात
हनुमानगढ़। जंक्शन के सरस्वती कन्या महाविद्यालय के प्रांगण में महिला क्रिकेट अकेडमी का उद्घाटन विधिवत पूजा अर्चना के साथ हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान सॉफटबॉल क्रिकेट फैडरेशन के तत्वाधान में इंडो नेपाल नॉर्थ जोन से खेलने वाली खिलाड़ी प्रीतकपूर, महाविद्यालय प्रबंधक समिति के उपाध्यक्ष लखवीर सिंह मान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र बलाड़िया, सचिव अमरनाथ सिंगला, सहसचिव अनिल बंसल, कोषाध्यक्ष अशोक सिंगला, प्राचार्य डॉ. श्यामसुन्दर शर्मा द्वारा फीता काटकर एकेडमी का शुभारम्भ किया गया। इस अकेडमी में महिला खिलाड़ियों को क्रिकेट खेल का प्रशिक्षण दिया जाएगा। राजस्थान सॉफ्टबॉल क्रिकेट फेडरेशन के उपाध्यक्ष व जिला सचिव हंसराज शर्मा ने बताया कि जिले में कही और महिला खिलाड़ियों के लिए खेल एकेडमी नही है जिसे देखते हुए महाविद्यालय प्रबंधक समिति के निर्देशानुसार महाविद्यालय प्रागंण में बेटियों के लिए उक्त एकेडमी की शुरूवात की गई है। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. श्यामसुन्दर शर्मा ने कहा कि क्रिकेट अकेडमी खोलने का मुख्य उद्देश्य राजस्थान ही नहीं पूरे भारत वर्ष की महिला खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए अच्छा प्रशिक्षण देकर बड़े मंच पर उनकी प्रतिभा निखारना है। समय समय पर अकेडमी पर अंतरराष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों की ओर से महिला खिलाड़ियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। एडवोकेट अनिल शर्मा व समाजसेवी व मुख्य वक्ता युधिष्ठर भारतीय ने कहा कि बेटियों को खेलों में प्रोत्साहित करने के लिए महाविद्यालय द्वारा यह अनुठा प्रयास है। उन्होने कहा कि बेटियों को हर सुख सुविधा मुहैया करवाने के लिए संस्था जो प्रयास कर रही है वह सराहनीय है। उन्होने कहा कि बेटियों बेटों से कई गुणा आगे है अब वह समय नही जब महिलाएं पुरुषों के पीछे चलती थी बल्कि अब महिलाओं ने अपनी काबिलियत के बलबूते पर पुरूषों से आगे अपनी जगह मजबूत कर ली है। उन्होने कहा कि बेटों को ज्यादा अहमियत देने वाले समाज में वर्तमान समय में बेटे नशे की गर्त में फसते जा रहे है वहीं बेटियां राजस्थान ही नही बल्कि पूरे देश में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रही है। इस मौके पर कॉलेज प्राचार्य डॉ. श्याम सुन्दर शर्मा, राजवीर माली, एडवोकेट अनिल शर्मा, युधिष्ठर भारतीय, राष्ट्रीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी मनीषा, हरमनदीप कौर, जश्नप्रीत कौर, बिन्दू सहारण सहित अन्य खिलाड़ी मौजूद थे।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।