अग्निपथ योजना को वापिस लेने की मांग, आप के किया प्रदर्शन

0
128

हनुमानगढ़। आम आदमी पार्टी हनुमानगढ़ के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को जिला कलैक्ट्रैट पर जोरदार प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के जिला कलक्टर को अग्निपथ योजना को वापस लेने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि केंद्र सरकार की हाल ही में घोषित अग्निपथ योजना की घोषणा किसी भी नजर से उपयोगी नहीं है। यह सेना की व्यवस्था में बिना बात की दखलअंदाजी है जो उचित नहीं हैं। अग्निपथ योजना को वापस लेने के लिए आप तत्काल कदम उठाएं। केंद्र में बैठी सरकार हर बार ऐसी योजनाएं थोपती है जिनका आम आदमी को फायदा कम नुकसान ज्यादा होता है। योजना पर प्रभावित पक्ष से कोई सलाह मशविरा भी नहीं किया जाता। किसान कानूनों की तरह अग्निपथ योजना लागू करते हुए भी वही गलती दोहराई गई है। चार साल की नौकरी के बाद जब अग्निवीर सेना से बाहर आएगा तो उसके पास ऑप्शन क्या है? इस पर गौर नहीं किया गया है। सरकारी उपक्रम तो सरकार पहले बेच चुकी है। निजी क्षेत्र इन युवकों को चौकादारी से ज्यादा का ऑफर नहीं देंगे। ऐसे हालात में ये सेना के प्रशिक्षित जवान अपराध की तरफ नहीं बढ़ेंगे, इसकी क्या गारंटी है। आम आदमी पार्टी ने देश और नौजवानों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए अग्निपथ योजना को वापस करने की मांग की है। इस मौके पर सुरेंद्र बेनीवाल, जिला कोऑर्डिनेटर राजवीर माली, अनिल कुमार शर्मा, बाबू सिंह, अनुराग बराड़, सुखमेल कौर, लक्ष्मी सोनी, रविंद्र चाहर, कुलदीप बाजीगर, गुरबख्श, जगजीत बराड़, सुशील भाखर, जयप्रकाश, सुभाष, लीलाधर, बबलू सोनी सहित जिलेभर के कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।