शाहपुरा के कदमा महादेव स्थित शिव मंदिर में विशेष श्रृंगार, अभिषेक व जागरण का आयोजन

0
214

संवाददाता भीलवाड़ा। शाहपुरा के कदमा महादेव मंदिर स्थित शिव मंदिर में देर रात्रि में महाशिवरात्रि के अवसर पर विशेष श्रृंगार,अभिषेक व जागरण का आयोजन किया गया। प्रतापपुरा कदमा महादेव के महंत शिवपुरी की अगुवाई में वैदिक मंत्रोचार के साथ में शिव भक्तों ने जलाभिषेक व दुग्ध अभिषेक किया। इस दौरान यहां शिव भक्तों ने ओम नमः शिवाय व जय जय भोले के नारों से मंदिर को गुंजायमान कर दिया। रात्रि जागरण में यहां शिव भक्तों ने भजनों की भी प्रस्तुति दी। इस मौके पर क्षेत्र के आसपास के दर्जन गावो के कई निवासी मौजूद रहे जिन्होंने शिव भोले के जलाभिषेक व दुग्धाभिषेक में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रात्रि जागरण के बाद यह़ा मंदिर के बाहर अल सुबह शिव भक्तों द्वारा प्रसाद के रूप में खीर का वितरण भी किया गया। साथ ही आसपास के ग्रामीणों ने मेला पांडाल में डॉलर चकरी और राजस्थानी बैंड बाजो के साथ नाचने कूदने का भी आनंद लिया कार्यक्रम में स्थानीय सरपंच, शाहपुरा पंचायत समिति के प्रधान, व प्रेस सोसाइटी के अध्यक्ष कमलेश अग्रवाल सचिव सुभाष व्यास जिला संवाददाता महावीर प्रसाद मीणा सहित आसपास क्षेत्र के जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।