नवरात्रि में चामुंडा शक्ति पीठ पर भगवान बजरंगबली का विशेष श्रृंगार

0
260

संवाददाता शाहपुरा। शाहपुरा भीलवाड़ा शाहपुरा क्षेत्र के ढिकोला पंचायत के भीमनगर गांव में चामुंडा माता के शक्तिपीठ पर नवरात्रि में श्रद्धालुओं भक्तों का स्थान पर आकर दर्शन करना लगातार जारी है जानकारी के अनुसार महावीर प्रसाद मोटिस ने बताया कि अश्विनी पक्ष की एकम से चामुंडा माता के स्थान पर भक्तों द्वारा नित्य नया विशेष श्रृंगार किया जा रहा है और सुबह शाम आरती में भक्तों की विशेष आस्था नजर आती है एवं चामुंडा माता के स्थान पर विराजित हनुमान जी का नवरात्रि के पावन अवसर पर विशेष आकर्षक शृंगार किया जा रहा है जहां भक्त लोग बजरंगबली को फूल माला के साथ पान का बीड़ा और नारियल और प्रसाद चढ़ा रहे हैं और माता जी से सुख शांति की कामना के साथ अपनी मन्नत और मनोरथ पूर्ण करने की प्रार्थना कर रहे हैं।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।