शहरी क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान का आयोजन

0
146

हनुमानगढ़। नगरपरिषद हनुमानगढ़ द्वारा संभागीय आयुक्त बीकानेर के निर्देशानुसार 20 अप्रैल से 23 अप्रैल तक शहरी क्षेत्र में विशेष सफाई अभियान का आयोजन किया जा रहा है। जिसके तहत गुरूवार को सुबह 07 बजे संत निरंकारी मण्डल हनुमानगढ़ के सहयोग से भगत सिंह चौक पर सफाई महाअभियान चलाया गया। सफाई अभियान की शुरूवात नगरपरिषद अधिशाषी अभियंता सुभाष बंसल, वरिष्ठ लेखाधिकारी देवेन्द्र कौशिक, पार्षद गौरव जैन, संत निरंकारी मण्डल हनुमानगढ़ के संयोजक देवराज छाबड़ा, देवीलाल वर्मा, अशोक सोनी सहित नगरपरिषद के सहायक प्रशासनिक अधिकारी तुलसीरा, कनिष्ठ लिपिक जगजीत सिंह सहित नगरपरिषद कर्मचारियों व संत निरंकारी मण्डल के सेवादारों द्वारा भगत सिंह चौक से बस स्टेण्ड, रेल्वे स्टेशन, राजीव चौक व संगरीया रोड़ पर साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया।

इसी के साथ साथ संत निरंकारी मण्डल हनुमानगढ़ के सेवादारों द्वारा डिवाईडर के बीच में से भी साफ सफाई की गई। अधिशाषी अभियंता सुभाष बंसल व लेखाधिकारी देवेन्द्र कौशिक ने बताया कि 20 से 23 अप्रैल तक सफाई अभियान चलाया जा रहा है जिसके तहत 21 अप्रैल को तिलक सर्किल जंक्शन, 22 अप्रैल को सुभाष चौक टाउन, 23 अप्रैल को भारत माता चौक टाउन पर साफ सफाई की जायेगी। संत निरंकारी मण्डल हनुमानगढ़ के संयोजक देवराज छाबड़ा ने बताया कि संत निरंकारी मण्डल हनुमानगढ़ द्वारा समय समय पर पौधारोपण, साफ सफाई अभियान, रक्तदान सहित अनेकों सामाजिक कार्यो में बढ़ चढ़ कर उत्साह से भाग लिया जाता है। भविष्य में भी प्रशासन द्वारा किसी भी तरह के सहयोग की आवश्यकता जताई जायेगी तो संत निरंकारी मण्डल हनुमानगढ़ सदैव अग्रसर रहेगा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।