हनुमानगढ़। नवज्योति विकलांग कल्याण एवं पुर्नवास संस्थान द्वारा संचालित नवज्योति मूक बधिर विद्यालय का अद्भुत वार्षिकोत्सव मुस्कान 2022 जंक्शन विद्यालय प्रागंण में समारोह पूर्वक समपन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला कलक्टर नथमल डिडेल, जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. अजय सिंह, समाजसेवी सतीश बंसल, विशिष्ट अतिथि एसकेडी प्रबंध समिति सदस्य कृष्णा यादव, शिक्षाविद् प्रो. सुमन चावला, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के उपनिदेशक विक्रम सिंह, परिवीक्षा अधिकारी अंकिता, अल्पसंख्यक अधिकारी अमर सिंह ढाका, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी रोहिताश कड़वासरा, बाल कल्याण समिति अध्यक्ष जितेन्द्र गोयल, सदस्य अनुराधा सहारण, सदस्य सुमन सैनी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता बाबुलाल जुनेजा ने की। कार्यक्रम की शुरूवात अतिथियों द्वारा मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर की। कार्यक्रम की शुरूवात में बच्चों ने गणेश वंदना से अतिथियों का मन मोह लिया। बच्चों ने कार्यक्रम में अपनी विशेषता को दर्शाते हुए अद्भुत सांस्कृतिक कार्यक्रम जिनमें कृष्ण अवतार महिमा, राजस्थानी नृत्य, पंजाबी भगड़ा, आर्मी डॉस की प्रस्तुति देकर अतिथियों की खुब तालियां बटौरी। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला कलक्टर नथमल डिडेल ने बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति व उन्हे प्रशिक्षित करने वाले अध्यापकों की सराहना करते हुए कहा कि इन बच्चों की प्रस्तुति ने हमे यह सोचने व समझने को मजबूर कर दिया है कि जिनके हौसले मजबूत होते है उनके रास्ते में आने वाली कोई भी रूकावट उनका रूख नही बदल सकती। उन्होने बताया कि शरीर में सर्व समपन्न बच्चों के लिए भी ऐसी प्रस्तुति देना संभव नही है जो इन्हे बिना गीत के बोल को सुने दी है। उन्होने संस्थान की सराहना करते हुए कहा कि विशेष योग्यता वाले बच्चों को उचित मार्गदर्शन व शिक्षा देना बेहद सराहनीय कार्य है। कार्यक्रम में संस्था का सहयोग देने वाले समस्त सहयोगियों को अतिथियों द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम के अंत में संस्था संचालक भीष्म कौशिक ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।