बालिकाओं को स्पीक अप ऐप की जानकारी दी

0
220

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। महिलाओं में आत्मविश्वास जगाने और उनके साथ हो रहे हैं अपराधों को कम करने के लिए पुलिस इस क्षेत्र में सकारात्मक कार्य कर रही है । अजमेर आईजी एस सिंगाथिर सर ने एक नवाचार का प्रयोग करते हुए आवाज दो कार्यक्रम प्रारंभ किया है जिसमें महिलाओं के साथ हो रहे अपराधों को कम किया जा सके और उनमें आत्मविश्वास जगाया जा सके ताकि वह अपनी बात पुलिस महकमे तक आसानी से पहुंचा सके । इसके लिए उन्होंने स्पीक अप ऐप बनाया है जिसके माध्यम से कोई भी महिला किसी परिस्थिति में फसने पर एक बटन दबाते ही सूचना और लोकेशन संबंधित थाने में पहुंच जाती है और वहां से तुरंत सहायता मिल जाती है । यह बात पुलिस उपाधीक्षक प्रियंका कुमावत ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बोरडा बावरियान में आयोजित आवाज दो कार्यक्रम में बालिकाओं को स्पीक अप की जानकारी देते हुए कही । कुमावत ने कहा है कि पुलिस का दायित्व है कि वह आमजन में विश्वास पैदा करें और अपराधियों में भय । आज पुलिस महकमा अपने नवाचारों के साथ इसी और बढ़ रहा है । कुमावत ने बालिकाओं को कहा है कि घबराने की कोई बात नहीं निसंकोच होकर आप थाने में आकर या इस ऐप के माध्यम से अपनी बात पहुंचा सकते हैं और उस पर तुरंत कार्यवाही की जाएगी । वर्तमान में प्रत्येक थाने में एक महिला डेस्क भी शुरू हो चुकी है जहां पर आपकी समस्या का समाधान किया जाएगा ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।