जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच तीसरे वनडे मैच में एक ऐसा वाकया हुआ जो कुछ देर के लिए हैरान कर देने वाला था लेकिन बाद में फनी साबित हुआ। दरअसल, श्रीलंका पारी के 27वें ओवर के दौरान जब क्रिस मॉरिस बॉलिंग कर रहे थे तब अचानक से मधुमक्खियों का पूरा झुंड मैदान में आ गया। इसके चलते सभी खिलाड़ी और अंपायर मैदान में ही लेट गए।
मधुमक्खियां काफी देर तक मैदान में ही रही जिसके चलते खिलाड़ी रेंगते हुए बाहर आए। इसके बाद अग्निशमन यंत्र के जरिए मधुमक्खियों को हटाने की कोशिश की गई लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ा। मधुमक्खियों के चलते मैच रोकना पड़ा और खिलाडि़यों को जमीन पर लेटकर जान बचानी पड़ी।
मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। प्रोटीज गेंदबाजों की शानदार बॉलिंग के चलते श्रीलंका के चार विकेट 117 रन पर गिर गए।
काफी देर के बाद मधुमक्खियां वहां से गई तब जाकर खेल शुरू हुआ। यह मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीता। श्रीलंका की पहली पारी 163 रन पर सिमट गई थी। इस लक्ष्य को मेजबान टीम ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। सात ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लेने वाले ड्वेन प्रीटोरियस को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के दौरान एक चुटकुला भी चला कि मैदान पर जितनी देर श्रीलंकन बल्लेबाज रूके उससे ज्यादा समय तो मधुमक्खियों ने बिताया।
The Wanderers Bees have spent more time at the crease than Sri Lanka’s batsmen. 🐝🐝🐝
— Alt Cricket (@AltCricket) 4 February 2017
देखें तस्वीरें: