श्रीलंका-दक्षिण अफ्रीका के मैच में फनी इंसीडेंट, मैदान मेें लेटे अंपायर सहित सारे खिलाड़ी

0
614

जोहानिसबर्ग में खेले जा रहे दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के बीच तीसरे वनडे मैच में एक ऐसा वाकया हुआ जो कुछ देर के लिए हैरान कर देने वाला था लेकिन बाद में फनी साबित हुआ। दरअसल, श्रीलंका पारी के 27वें ओवर के दौरान जब क्रिस मॉरिस बॉलिंग कर रहे थे तब अचानक से मधुमक्खियों का पूरा झुंड मैदान में आ गया। इसके चलते सभी खिलाड़ी और अंपायर मैदान में ही लेट गए।

मधुमक्खियां काफी देर तक मैदान में ही रही जिसके चलते खिलाड़ी रेंगते हुए बाहर आए। इसके बाद अग्निशमन यंत्र के जरिए मधुमक्खियों को हटाने की कोशिश की गई लेकिन इसका कोई असर नहीं पड़ा। मधुमक्खियों के चलते मैच रोकना पड़ा और खिलाडि़यों को जमीन पर लेटकर जान बचानी पड़ी।

हेल्मेट पर बैठ गईं ढेर सारी मधुमक्खियां
मधुमक्खियों ने विकेटकीपर क्विंटन डिकॉक के हेल्मेट को निशाना बनाया और वे उसी पर बैठ गईं। इसके अलावा पिच के पास भी मधुमक्खियों का एक छोटा सा झुंड दिखाई दिया। मधुमक्खियों को भगाने के लिए उन पर कोल्ड्रिंग डाली गई, लेकिन वे नहीं हटीं। इसके बाद ग्राउंड स्टाफ ने आकर फायर एक्सटिंगुशर की मदद से मधुमक्खियों को हटाने की कोशिश की, लेकिन कुछ नहीं हुआ। आखिरी में स्पेशलिस्ट को बुलाते हुए उनकी मदद से मधुमक्खियों को हटाया गया और मैच शुरू हो सका। इस घटना की वजह से मैच करीब घंटेभर रूका रहा।
 10_1486274226

मैच में दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। प्रोटीज गेंदबाजों की शानदार बॉलिंग के चलते श्रीलंका के चार विकेट 117 रन पर गिर गए।

aaad895e-8249-4483-bced-a7f9948a029b

काफी देर के बाद मधुमक्खियां वहां से गई तब जाकर खेल शुरू हुआ। यह मैच दक्षिण अफ्रीका ने जीता। श्रीलंका की पहली पारी 163 रन पर सिमट गई थी। इस लक्ष्‍य को मेजबान टीम ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। सात ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट लेने वाले ड्वेन प्रीटोरियस को मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैच के दौरान एक चुटकुला भी चला कि मैदान पर जितनी देर श्रीलंकन बल्‍लेबाज रूके उससे ज्‍यादा समय तो मधुमक्खियों ने बिताया।

देखें तस्वीरें:

15_1486274229

aaad895e-8249-4483-bced-a7f9948a029b

13_1486274228