साउंड श्रमिक यूनियन अजमेर संभाग की कार्यकारिणी का हुआ विस्तार

0
556

संवाददाता भीलवाड़ा। संगीत कलाकार व साउंड श्रमिक यूनियन अजमेर संभाग राजस्थान तहसील शाहपुरा की विशेष मीटिंग रखी गई।जिसमें यूनियन की कार्यकरणी का विस्तार किया गया। जिसमें अध्यक्ष पद पर सत्यव्रत वैष्णव उपाध्यक्ष सोहन कहार, सचिव सुनील समदानी,सह सचिव भेरुलाल सोलंकी, कोषाध्यक्ष श्यामसुंदर जोशी को शपथ दिलाईल गई।
मीटिंग के अंदर सभी सदस्य के यूनियन आई कार्ड, रेट लिस्ट ,बिल बुक का आधार वितरण किए गए। मीटिंग में कहीं निर्णय लिए गए। जिसमें सबसे महत्वपूर्ण निर्णय यह रहा है कि शाहपुरा शहरी क्षेत्र के अंदर रात्रि10:00 बजे बाद में कोई भी डीजे नहीं बजा सकता है और शहरी क्षेत्र के बाहर गांव में रात्रि 12:00 बजे के बाद में डीजे नहीं बजा सकता है।
अगर कोई भी साउंड वाला शहरी क्षेत्र में 10:00 बजे और गांव में 12:00 बजे के बाद में डीजे बजाता(चलाता) हुआ पाया गया तो यूनियन द्वारा निर्धारित दंड देना होगा।और यूनियन के पदाधिकारी द्वारा पुलिस को फोन कर करके उनका सामान थाने में जप्त करवाया जाएगा यह यूनियन का अहम निर्णय रहा।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।