उड़द फसल खराबे की राशि दिलवाने को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी को सोपा ज्ञापन

252

संवाददाता भीलवाड़ा। तहसील मे ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र मे खरीफ 2020मे उड़द की फसल मे पीलिया रोग से उड़द की सम्पूर्ण फसल नष्ट हो गयी थी जिसकी गिरधावारी रिपोर्ट मे भी 80%से अधिक खराबा दर्शाया गया था SBI जनरल INSURENSE से सहकारी समिति ऋणी सदस्यों व बैंक से जो KCC ऋणी सदस्यों की फसल बीमा की राशि काटी गयी थी।लेकिन ग्रामीण क्षेत्र के कस्तकारों की बीमा राशि वितरित की जा रही है तथा शाहपुरा शहर के कास्तकारों को ख़राबे के अनुरूप मुआवजा राशि वितरित नहीं की गई है,बीमा कम्पनी के द्वारा किये गये भेदभाव के लिए बीमा राशि दिलवाने के लिए आज नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के नाम पर SDM को ज्ञापन देकर मांग की शाहपुरा शहर के किसानो को मुआवजा राशि जल्दी से जल्दी वितरित की जाये।
इस दौरान ज्ञापन मे पार्षद दुर्गा लाल कहार,राम जी मेट कहार किसान राजू कहार,परमेश्वर कहार,भेरू लाल कहार,भवर लाल कहार,गोपल कहार आदि मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।