सोनिया सालवी ने दसवीं कक्षा में रचा इतिहास 95% अंक प्राप्त किए।

0
526

शाहपुरा-अगर मन में कुछ पाने का जज्बा एवं हौसला हो तो मंजिल मिलना तय है । कुछ पाने की ललक एवं हौसले के चलते करेड़ा क्षेत्र की दसवीं कक्षा की छात्रा सोनिया सालवी ने 95% अंक हासिल कर अपने माता-पिता का नाम रोशन किया है ,  कटार पंचायत के बलाइयों का बाड़िया निवासी शिक्षक मेवालाल बलाई की पुत्री जो करेड़ा क्षेत्र के ज्ञानगढ़ कस्बे में संचालित रघुकुल सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा है । इस वर्ष सोनिया सालवी ने दसवीं कक्षा में 95% अंक हासिल कर स्कूल में प्रथम रही । शिक्षक पिता मेवालाल बलाई के सपनों को पूरा करने के लिए सोनिया ने खूब पढ़ाई कर मंजिल हासिल की , सोनिया अब डॉक्टर बनकर सेवा करना चाहती है  सोनिया सालवी ने कहा कि वर्तमान समय में डॉक्टर का नाम सुनते ही लोगों के मन में डॉक्टरों द्वारा भारी फीस वसूलने एवं केवल पैसे कमाने की जॉब ख्याल आता है ,  लेकिन मैं लोगों की सेवा करने की शपथ लेकर मैं अवश्य में डॉक्टर बनना चाहती हूं  ताकि गरीब वंचित एवं पीड़ित लोगों को समुचित इलाज मिल सके ,  वही वह अपने जूनियर छात्रों को भी लगातार पढ़ाई करने की अपील की है  अपनी बेटी की इस कामयाबी पर शिक्षक पिता मेवा लाल बलाई एवं माता कमला देवी सहित विद्यालय के शिक्षक भी फुले नहीं समा रहे हैं , एवं घर पर बधाई देने वालों का लगातार तांता लगा हुआ है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।