भारतीय रेलवे में बड़ा सुधार, यात्रियों को मिलेगी फ्री में ये बड़ी सुविधा

0
327

नई दिल्ली: रेलवे की तरफ से ट्रेनों को दुरस्त करने के साथ-साथ उनकी सेवाओं को भी बेहतर बनाया जा रहा है। अब हाल ही में रेलवे की तरफ एक महत्वपूर्ण सूचना दी गई है, जो हर यात्री के लिए राहत का काम करेंगी। दरअसल रेलवे ने प्रमुख ट्रेनों के यात्रियों के लिए एक अलर्ट सिस्टम जारी किया है। जिसमें यात्रियों को एक SMS के द्वारा ट्रेन के स्टेशन पहुंचने की सूचना चार घंटे पहले से लेकर आखिरी घंटे तक दी जाएगी।

ये जानकारी फिलहाल राजधानी, शताब्दी, तेजस और गतिमान जैसी प्रमुख ट्रेनों के यात्रा करने वाले लोगों को दी जाएगी। जानकारी के मुताबिक, इस सेवा को 3 दिसंबर से 102 प्रमुख ट्रेनों में प्रारंभ किया गया था। और 7 दिसंबर तक 23 जोड़ा राजधानी, 26 जोड़ा शताब्दी तथा एक-एक जोड़ा तेजस और गतिमान ट्रेनों के यात्रियों को कुल मिलाकर 33,08,632 एसएमएस भेजे जा चुके थे।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार इस सेवा का मकसद प्लेटफार्मो पर प्रमुख ट्रेनों के यात्रियों को स्टेशन की भीड़ तथा गैरजरूरी इंतजार से बचाना है। इसके लिए यात्रियों से कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है। आगे चलकर अन्य ट्रेनों में भी इस सेवा का विस्तार किया जाएगा।

फिलहाल ये सेवा केवल राजधानी, शताब्दी, तेजस और गतिमान ट्रेनों के यात्रियों को उपलब्ध कराई जा रही है। अन्य मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रियों को भी जल्द ही इसका लाभ मिलेगा। अभी अन्य मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों के यात्रियों को केवल ट्रेन कैंसिल होने, समय में परिवर्तन अथवा ट्रेन के तीन घंटे से ज्यादा लेट होने पर एसएमएस भेजा जाता है।

इसरो की मदद से सुधरेगा रेलवे-

इस बीच ट्रेन रनिंग स्टेटस प्रणाली में खामियों की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए रेलवे ने ‘इसरो’ की मदद से इसमें सुधार का निर्णय लिया है। इसके तहत अब ट्रेन के किसी स्टेशन पर पहुंचने की सटीक जानकारी ट्रेन रनिंग स्टेटस पर मिलेगी। इसके लिए प्रणाली में डेटा फीडिंग को मैन्युअल के बजाय आटोमैटिक करने के इंतजाम किए जा रहे हैं।

मैन्युअल फीडिंग के तहत कंट्रोल रूम के कर्मचारी ट्रेन का अपडेट कंप्यूटर पर भरते हैं। जबकि इसरो के साथ हुए समझौते के तहत जीपीएस से प्राप्त डेटा के आधार पर ट्रेन रनिंग की जानकारी वास्तविक समय के आधार पर अपने आप कंप्यूटर में फीड होगी।

ये भी पढ़ें-
ये 5 एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स केवल 3000 रूपये में, जानिए इनके खास फीचर
34 साल पुराना रिकॉर्ड ही नहीं, इस मैच ने बहुत कुछ बदला रोहित की कप्तानी में
पीएम मोदी का तीन तलाक था बहाना – नाजायज़ संबंधों को था छुपाना !
सुरक्षा की गारंटी मिले तो यौन सम्बन्ध की मांग करने वालों के नाम बता सकती है ये हीरोइन

रूचि के अनुसार खबरें पढ़ने के लिए यहां किल्क कीजिए

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी करें)