‘ऑस्ट्रेलिया के 2-3 रिपोर्टर कोहली की छवि खराब कर रहे हैं’

0
528

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के 2-3 रिपोर्टर भारतीय कप्तान विराट कोहली की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। यह कहना है ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क का। उन्होंने कहा, कोहली से इससे परेशान होने की जरूरत नहीं है।

उल्लेखनीय है कि आस्ट्रेलिया के ‘डेली टेलीग्राफ’ ने अपनी रिपोर्ट में कोहली की तुलना अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से की थी। ऑस्ट्रेलिया टीम के फिजियो पैट्रिक फारहर्ट पर दबाव बनाने के कोहली के आरोप के संदर्भ में रिपोर्ट में लिखा गया था कि ट्रंप की ही तरह कोहली अपनी कमियों को छिपाने के लिए मीडिया को दोषी ठहरा रहे हैं। लेकिन क्लार्क ने भारतीय कप्तान का समर्थन किया।

विराट मजबूत खिलाड़ी

क्लार्क ने कहा, ‘यह काफी हद तक एशेज 2015 जैसा है जहां हर टेस्ट मैच जीवन और मरण का सवाल बन गया था और खिलाड़ियों ने मैदान पर अपना सब कुछ झोंक दिया था। लेकिन मैदान से बाहर दोनों टीमों के खिलाड़ियों के बीच आपस में मित्रवत व्यवहार था। यह इस सीरीज के लिए अच्छा है कि आखिर टेस्ट से इसका फैसला होगा।’

ऑस्ट्रेलियाई जनता कोहली को करती है प्यार

क्लार्क ने एक चैनल से बातचीत करते कहा, ‘विराट कोहली की डोनाल्ड ट्रंप से तुलना यह क्या बेवकूफी है। विराट ने क्या किया, स्मिथ ने भी कुछ कुछ किया होगा। ध्यान में रखिये कि मैं कोहली को पसंद करता हूं और ऑस्ट्रेलियाई जनता कोहली से प्यार करती है। वह जिस तरह से खेलता है मुझे हमेशा उसमें एक ऑस्ट्रेलियाई दिखता है और वह जिस तरह से चुनौतियों को स्वीकार करता है मुझे वह बहुत पसंद हैं केवल दो या तीन रिपोर्टर उसकी छवि धूमिल करना चाहते हैं लेकिन विराट को इससे परेशान नहीं होना चाहिए।’

धर्मशाला में चौथे टेस्ट में बड़ा स्कोर बना सकते हैं कोहली

इस पूर्व आस्ट्रेलियाई कप्तान ने कहा कि कोहली किसी भी समय बड़ा स्कोर खड़ा कर सकता है। उन्होंने कहा, ‘विराट मजबूत खिलाड़ी है और अगर आप नंबर एक हो तो आपको मजबूत बनना होगा। चैंपियन इसी तरह से खेलते हैं। वह धर्मशाला में बड़ा शतक लगाकर वापसी कर सकता और भारत को सीरीज में जीत दिला सकता है। जब भी वह बल्लेबाजी के लिए जाता है तो उससे बहुत ज्यादा उम्मीदें लगाई जाती हैं। लोग चाहते हैं कि वह शतक जड़े।’ उल्लेखनीय है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्तमान सीरीज में भारतीय कप्तान कोहली एक भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं

सॉरी’की स्पेलिंग नहीं पता विराट को : सदरलैंड
क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के प्रमुख जेम्स सदरलैंड ने माइकल क्लार्क के विपरीत विराट कोहली को आड़े हाथों लिया है। सदरलैंड ने साफ शब्दों में विराट की आलोचना करते हुए कहा कि शायद भारतीय कप्तान को ‘सॉरी’ शब्द (माफी) की स्पेलिंग नहीं आती है। एक ऑस्ट्रेलियाई रेडियो चैनल से बातचीत के दौरान सदरलैंड ने यह बात कही।

‘बिग बी’ ने विराट कोहली को बताया विनर
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन बुधवार को खुलकर विराट कोहली के समर्थन में सामने गए। उन्होंने आस्ट्रेलियाई मीडिया द्वारा कोहली को खेलों का डोनाल्ड ट्रंप बताये जाने पर उन्हें शुक्रिया अदा किया है। अमिताभ ने ट्‌वीट किया है-थैंक्यू ऑस्ट्रेलियाई मीडिया। यह स्वीकार करने के लिए कि वह विनर है और प्रेसीडेंट है।

इन लिंक को किल्क कीजिए और पढ़िए अन्य खबरें:

(खबर कैसी लगी बताएं जरूर। आप हमें फेसबुकट्विटर और यूट्यूब पर फॉलो भी कर सकते हैं)