गुरूद्वारा साहिब में सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट का शुभारम्भ

0
161

हनुमानगढ़। टाउन गुरुद्वारा श्री गुरु नानक दरबार नई आबादी गली नंबर 5 में रविवार को सौर ऊर्जा प्रोजेक्ट का उद्घाटन नगर परिषद सभापति गणेश राज बंसल उपसभापति अनिल खीचड़ वार्ड पार्षद मनोज सैनी द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया गुरुद्वारा के सेवादार प्रदीप सिंह सैनी ने बताया कि उक्त प्रोजेक्ट गुरुद्वारा के पूर्व सेवादार स्वर्गीय जगतार सिंह सैनी की इच्छा अनुसार सभापति उपसभापति वार्ड पार्षद व संगत के द्वारा दी गई सहयोग राशि से लगाया गया है । कार्यक्रम में वर्तमान सेवादार बीबी सुखविंदर कौर प्रबंध कमेटी के सदस्य जसपाल सिंह कुलविंदर सिंह कुलवंत सिंह गुरपाल सिंह और वार्ड पार्षद शेर सिंह ढिल्लों पार्षद भूपेंद्र नेहरा शामिल रहे कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को सिरोपा व सम्मान प्रतीक देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर सभापति गणेश बंसल ने कहा कि आगे भी जो संगत हमें आदेश करेगी श्री गुरु ग्रंथ साहब की कृपा से सभी कार्य किए जाएंगे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।