शाहपुरा शाहपुरा जिला मुख्यालय पर पंचायत समिति परिसर में कृषि विभाग द्वारा एकदिवसीय मृदा स्वास्थ्य कार्ड कृषक प्रशिक्षण का आयोजन हुआ।प्रशिक्षण में उपस्थित कृषकों को रज्जाक मोहम्मद देशवाली पूर्व सहायक कृषि अधिकारी द्वारा मृदा संरचना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।और मिट्टी की जांच करवा कर मृदा स्वास्थ्य कार्ड बनवाने की सलाह दी गई और मिट्टी परीक्षण के आधार पर ही रासायनिक उर्वरक और जैविक खाद का उपयोग करने की सलाह दी गई।कृषि पर्यवेक्षक कैलाश चंद्र कहार ने कृषि विभाग द्वारा संचालित किसानों के लिए कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी विस्तार से दी गई इसमें प्रमुख रूप से तारबंदी ,फार्म पोंड,पाइपलाइन, कृषि यंत्र आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई।सहायक कृषि अधिकारी डाॅ दीपक कुमार कोली ने मिट्टी नमूना लेने की विधि के बारे में विस्तार से बताया गया और मिट्टी की जांच करवाने की सलाह दी गई और सभी कृषको का प्रशिक्षण में उपस्थित होने पर आभार व्यक्त किया।
प्रशिक्षण में कृषि पर्यवेक्षक हरि ओम ,सूर्य प्रकाश मीणा ,सीमा मीणा, परमेश्वर जाट,अनिल पारीक और केदार जाट उपस्थित रहे। प्रशिक्षण में कुल 100 कृषक उपस्थित हुये।
ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।