समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया

0
130

हनुमानगढ़। राजा सिख समाज द्वारा भगत सैन जी इंटरनेशनल चौरिटेबल ट्रस्ट के बैनर तले जंक्शन में समाज की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के तहत कक्षा दसवीं में रुपिंदर सिंह के 92. 6 प्रतिशत अंक प्राप्त करने पर विधायक चौधरी विनोद कुमार, पीसीसी सचिव मनीष मक्कासर, पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण जैन, राजा सिख समाज समिति के सचिव जसकरण सिंह ने स्मृति चिन्ह देकर एवं माला पहनाकर रुपिंदर का अभिनंदन किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक चौधरी विनोद कुमार ने कहा कि शहरों में शिक्षा की व्यवस्था है परंतु फिर भी छोटे से गांव तल्ला मुंडा से राजा सिख समाज के बेटे रूपिंदर सिंह पुत्र जसवीर सिंह ने सर्वश्रेष्ठ अंक प्राप्त कर गांव क्षेत्र एवं जिले को गौरवान्वित किया है।

समाज समिति के सचिव जसकरण सिंह ने बताया कि उक्त प्रतिभा सम्मान समारोह का मुख्य उद्देश्य समाज की अन्य प्रतिभाओं को रुपिंदर से प्रेरणा लेकर शिक्षा के क्षेत्र में और अधिक मेहनत एवं लगन से प्रयास करने के लिए प्रोत्साहित करना है। विद्यार्थी रुपिंदर ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता एवं गुरुजनों को दिया। उन्होंने कहा कि  भविष्य में वह रिसर्च साइंटिस्ट बनना चाहते हैं और अपनी आगे की पढ़ाई उड़ीसा नाइजर से करेंगे। इस मौके पर जसवीर सिंह ,सतनाम सिंह, गुरमीत सिंह सहित अन्य समाज के लोग मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।