सामाजिक कार्यकर्ता व युवा पत्रकार सुवालका ने वैक्सीन लगाकर युवाओं से वैक्सीन लगाने की अपील की

418

संवाददाता भीलवाड़ा। बनेड़ा क्षेत्र के भटेड़ा निवासी सामाजिक कार्यकर्ता दिनेश कुमार सुवालका ने शुक्रवार को रायला प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचकर स्वदेशी वैक्सीन कोवीशील्ड वैक्सीन का टीका लगाया। और अपने युवा साथियों से अपील की है कि आप भी अपने वैक्सीन का डोज लगाएं और अपने आप व अपने परिवार को कोरोनावायरस से बचाएं और देश को इस कोरोनावायरस की गुलामी से आजादी दिलाने में अपना योगदान देवें। सामाजिक कार्यकर्ता ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए निर्मित वैक्सीन कोवीशील्ड कोवैक्सीन पूर्णरूप से सुरक्षित है। अफवाहों पर ध्यान न देकर आप सभी युवासाथी भी वैक्सीन लगाए तथा अपने आसपास के लोगों को भी वैक्सीन लगाने के लिए प्रेरित करें।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।