विशेष बच्चों के संग मनाया सामाजिक कार्यकर्ता अली हसन जोइया ने जन्मदिन

28

हनुमानगढ़। सामाजिक सरोकारों के प्रति अपनी गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाते हुए हनुमानगढ़ के समाजसेवी अली हसन जोइया ने अपना जन्मदिन एक अनोखे और प्रेरणादायी अंदाज में मनाया। इस अवसर पर उन्होंने जंक्शन स्थित नवज्योति मूक बधिर विद्यालय में विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के साथ मिलकर खुशियों की मिठास बांटी। कार्यक्रम के दौरान अली हसन जोइया ने बच्चों के साथ केक काटा और उन्हें उपहार वितरित किए। बच्चों की मुस्कान और उनकी खुशी ने इस मौके को और भी खास बना दिया। जोइया ने कहा कि जीवन में खुशियों का असली अर्थ तब ही है जब हम अपने आनंद को दूसरों के साथ साझा करें, खासकर उन बच्चों के साथ, जिन्हें समाज में अतिरिक्त देखभाल और स्नेह की आवश्यकता होती है। उन्होंने यह भी बताया कि समाज के प्रति उत्तरदायित्व निभाते हुए ऐसे अवसरों को यादगार बनाना उनकी प्राथमिकता है। द ईगल फाउंडेशन के अध्यक्ष प्रशांत सोनी ने भी जोइया के इस नेक कार्य की सराहना की और कहा कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को न केवल खुशी मिलती है बल्कि समाज से जुड़ाव भी महसूस होता है। इस दौरान बच्चों के चेहरों पर मुस्कान देखते ही बन रही थी। कार्यक्रम के अंत में अली हसन जोइया ने सभी से अपील की कि वे भी अपने जीवन के खास पलों को समाज के उन वर्गों के साथ बांटें, जिन्हें हमारी विशेष आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि सेवा और संवेदना ही मानवता का सबसे बड़ा धर्म है। इस मौके पर प्रशांत सोनी , अली हसन जोइया , योगेश अरोड़ा , हर्ष अरोड़ा , जसवीर सिंह मौजूद थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।