सामाजिक संगठनों ने शिक्षका निर्मला कामड को न्याय दिलाने की मांग कर ज्ञापन सौंपा

0
242

जिला संवाददाता भीलवाड़ा। अम्बेडकर विचार मंच सहित पांच सामाजिक संगठनों ने मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार शाहपुरा को ज्ञापन देकर न्याय की मांग की मंच के महासचिव रमेशचन्द्र घुसर ने बताया की ने रुपपुरा गांव मे स्थित राउमावि मे अनु.जाति की महिला शिक्षिका निर्मला कामड को जातिगत दुर्भावना के चलते कुछ षड्यन्त्रकारी लोगों द्वारा विवादित धार्मिक विरोधी पुस्तक बांटने का आरोप लगाते हुए इस मामले मे उलझा कर उसक केरियर खराब करने के उद्देश्य से कुछ ग्रामीणों द्वारा फसाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके तहत शिक्षा विभाग द्वारा शिक्षका को एपीओ तथा बाद मे निलंबित करने सहित पुलिस द्वारा गिरफ्तार किया गया है। तथा कुछ धार्मिक संगठन व ग्रामीणों द्वारा जातिगत दुर्भावना के चलते झूठे आरोप लगा कर फसाया गया है, जिससे अध्यापिका मानसिक रुप से अवसाद मे है सभी संगठनों ने उक्त मामले की निष्पक्ष व उच्च स्तरीय जांच की मांग करते हुए उन्हें पुनः सेवा मे बहाल कर न्याय दिलाने की मांग की।
तथा अम्बेडकर शिक्षक संघ के अध्यक्ष सांवरलाल व जिला महामंत्री सत्यनारायण, खटीक,राष्ट्रीय वंचित लोक मंच के अध्यक्ष पुष्पेन्द्र घुसर, बसपा नेता मनीष कुमार आरटीया तथा पार्षद युसूफ मोहम्मद प्रदेश, नफीस महोम्मद, मनोनीत पार्षद सतीश घुसर ने कहा की कुछ धार्मिक संगठनों के कार्यकर्ताओं द्वारा अनुसूचित जाति व जनजाति के अधिकारियों व कर्मचारियों को लगातार धार्मिक व जातिगत आधार पर निशाना बना कर देश मे धर्मनिरपेक्ष शिक्षा को प्रभावित करने का प्रयास किया जा रहा है,ऐसे व्यक्तियों व संगठनों पर प्रभावी रोक व आवश्यक कार्यवाही की मांग की।इस अवसर पर मंच के वरिष्ठ सदस्य देबीलाल बैरवा, कोषाध्यक्ष सुरेश घुसर मोहि घुसर, दिनेश टेपन, कमलेश कोली सहाबुद्दीन सलावट, नसीब गोरी , महेश कोली परमेश्वर रेगर आदि उपस्थित थे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।