सामाजिक समरसता न्याय मंच ने बैठक कर आगामी रणनीति पर किया मंथन।

0
151

हनुमानगढ़। जंक्शन स्थित कुम्हार धर्मशाला में सामाजिक समरस्ता न्याय ने मंच की बैठक का आयोजन मंच के जिला अध्यक्ष  रामप्रताप उर्फ प्रकाश नाथ भाट के निर्देश पर जिला संयोजक मनीराम कारगवाल की अध्यक्षता में किया गया। इस बैठक में मंच के आगामी कार्यक्रमों एवं रणनीति पर विचार विमर्श किया गया।आज की बैठक में जिला कार्यकारिणी हेतु जिला सचिव पद पर कुलदीप भोभरिया संगरिया,पवन कुमार गेदर हनुमानगढ़ एवम कुलदीप सुथार टिब्बी का मनोनयन किया गया। आज की बैठक आरक्षण एवम आरक्षण वर्गीकरण आदि  के मुद्दे पर प्रभावी पैरवी करने, संगठन का विस्तार करने एवं सदस्यता अभियान को गति प्रदान करने के संबंध में चर्चा की गई। मंच के युवा चिंतक राजेन्द्र कुमार निमीवाल ने मंच की गतिविधियों एवं आगामी रणनीति  के संबंध में विस्तारपूर्वक बताया। इस अवसर पर मंच के कोषाध्यक्ष कृष्णा गहलोत, सचिव दुर्गा दत्त सैनी, कुम्हार समाज अध्यक्ष मोहनलाल डाल, भाट समाज अध्यक्ष विजय कुमार, छींपा समाज अध्यक्ष हनुमान छींपा,पीलीबंगा तहसील अध्यक्ष हरबंश सिंह औलख, रावतसर तहसील अध्यक्ष देवीलाल रोकना,सुरेंद्र रतिवाल , संदीप घोड़ेला राजकुमार छींपा, भागीरथ करडवाल, श्रवण कुमार भाट,रामकुमार चंदौरा,ताराचंद प्रजापत, प्रकाश सैन, राजपाल ढूंढाडा,जय घोडेला, दलीपराम ढूंढाडा, बलराम भाट, अजय सिंह, नरसी राम सेन, महेंद्र कुमार , मोहन सिंह पांडी, रतिराम वर्मा, कानाराम लिंबा, बृज मोहन, रामदयाल लिंबा,सुरेंद्र कुमार जालंधरा आदि उपस्थित रहे।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैंऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।