सोशल डिस्टेंस की उड़ रही है धज्जियां अधिकारी लगे हैं चालान बनाने में

0
259

संवाददाता भीलवाड़ा। रायला कस्बे में लोगों को कोराना का डर नहीं लग रहा है आए दिन लोग मास्क लगाना भूल रहे हैं. प्रशासनिक अधिकारियों को covid-19 के पालना कराने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ रही है आयोडीन पुलिस और नायब तहसीलदार के संयुक्त प्रयास से अब तक लगभग 500 चालान काट दिए गए हैं लोग चालान भरने के बाद भी अपनी आदतों में कोई सुधार नहीं कर रहे हैं जिससे कोविड संक्रमण का खतरा बढ़ता दिखाई दे रहा है आज रायला ग्राम पंचायत में मनरेगा में काम करने के लिए नाम लिखवाने वालों की भीड़ जी देखते ही बनी थी उन लोगों को रोकने टोकने वाला कोई उपस्थित नहीं था सचिव ऑफिस के कार्य देखने में ही व्यस्त था तथा मेट लोग महिला मजदूरों की भीड़ को पास में बिठा कर मस्ट्रोलो में नाम लिखने की कार्रवाई कर रहे थे। सब बढ़िया लागे जिसे रोकने की किसी ने कोशिश नहीं की।
सरपंच पति जगदीश प्रसाद चोधरी ने बताया कि लोग नरेगा मस्ट्रोल ने नाम लिखवा ने के लिये आये हैं, भीड़ न करने की कहा गया है, लेकिन भीड़ इकट्ठी हुई है उसके लिए सचीव व मजदूरों को आइंदा भीड़ नहीं करने तथा नियमों की पालना कराने के लिये सावधान कर दिया है । यदि लापरवाही बरती तो चालन कटवाएंगे ।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।