‘बदला लेने आई नागिन’ एक-एक कर 5 लोगों को डसा, खौफ में आया UP ये गांव

177

अभी तक केवल आपने फिल्मों में देखा होगा कि नागिन अपना बदला लेती है लेकिन इन दिनों ये घटना उत्तरप्रदेश के हापुड़ (Snake Hapur)  में सच होती दिख रही है। दरअसल खबर है कि एक सांप (नागिन) काल बनकर एक के बाद एक 5 लोगों को डसा है। सांप के डसने से 3 लोगों की जान चली गई।

वहीं 2 लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं, जिनका इलाज जारी है। इन घटनाओं के बाद गांव में दहशत का माहौल देखा जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि जहरीला सांप (नागिन) है, जो बदला ले रही है। यही वजह है कि लोग डर के मारे रात में घर से बाहर भी नहीं निकल रहे हैं। वहीं लगातार सांप के डसने के मामले सामने आने के बाद वन विभाग की टीम एक्टिव हुई।

ये भी पढ़ें: राजस्थान ने रचा इतिहास, पहली बार AI से पैदा हुआ दुर्लभ गोडावण, देखें तस्वीरें

ये पूरा मामला सदरपुर गांव का है। जहां सांप ने महिला और 2 बच्चों को डसने के बाद सोमवार को घर में सो रहे युवक को सांप ने डस लिया। उसके बाद मंगलवार की रात भी घर में सो रही एक महिला को भी डसा।दोनों को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद ग्रामीणों की रात डर के साए में कट रही है।

ये भी पढ़ें: Cyclone Dana Live Update: 125 किमी की रफ्तार से ओडिशा और बंगाल की तरफ बढ़ा साइक्लोन ‘दाना’, जानें अबतक का पूरा अपडेट


लेटेस्ट खबरों के लिए व्हाट्सऐप चैनल से जुड़े, यहां लिंक पर क्लिक करें…

बता दें कि बीते दिन बहादुरगढ़ क्षेत्र के सदरपुर गांव में 2 बच्चों के साथ एक महिला घर पर जमीन पर बिस्तर लगा कर सो रही थी। इसी दौरान आधी रात घर में जहरीला सांप घुस आया था और महिला समेत 2 बच्चों को डस लिया था।  मृतकों की पहचान पूनम (29) और उसके दो बच्चों साक्षी (11) और तनिष्क (10) के रूप में हुई थी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।