स्माईल फाउंडेशन ने शाहपुरा में बांटे निशुल्क मास्क

0
277

संवाददाता भीलवाड़ा। नगर पालिका की ओर से राज्य सरकार के निर्देश पर चल रहे कोरोना के विरुद्ध जन आंदोलन अभियान के तहत आज स्माईल फाउंडेशन की ओर से कलिजंरी गेट चौराहा व बस स्टैंड क्षेत्र में निःशुल्क मास्क के का वितरण किया गया। स्माईल फाउंडेशन मुंबई के प्रतिनिधि अनिल लोढ़ा की अगवाई में करीब 450 के मास्क का वितरण किया गया और लोगों से मास्क पहनकर ही सार्वजनिक स्थान पर निकलने का आह्वान किया गया।
नगर पालिका के अधिशाषी अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि शाहपुरा में नगर पालिका द्वारा गठित विभिन्न दलों ने शहर के विभिन्न भागों में मास्क का वितरण कर घर-घर स्टीकर चिपकाने का कार्य कर नो मास्क नो एंट्री का संदेश दिया। उन्होंने बताया कि कोरोना के विरुद्ध जनांदोलन अभियान के तहत पालिका द्वारा लगातार विभिन्न स्थानों से रैलियां निकाली जा रही है। लोगों को मास्क पहनकर ही बाहर निकलने सामाजिक दूरी बनाए रखने सेनीटाइजर का प्रयोग करने हेतु लगातार जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि जॉन समितियों द्वारा शहर के सभी भागों में प्रत्येक घर पर स्टीकर चिपकाकर नो मास्क नो एंट्री का संदेश देने के साथ ही कोरोना महामारी से बचाव हेतु जागरूक किया जा रहा है।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें  फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।