नन्हे-मुन्ने बच्चों ने दी मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

135
हनुमानगढ़। टाउन की नई आबादी स्थित सेंट लॉरेंस कान्वेंट स्कूल का वार्षिकोत्सव ’नन्हे कदम का आयोजन रावतसर रोड स्थित उत्तम पैलेस में मनाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल, निर्माण समिति अध्यक्ष सुमित रिणवां, उपखण्ड अधिकारी सत्यनारायण सुथार, विशिष्ट अतिथि प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेश शर्मा, डाइट प्रिंसिपल महेन्द्र शर्मा, पार्षद सुनील ढाका, पार्षद शेर सिंह ढिल्लो, पार्षद प्रमिला सोनी, तहसील अध्यक्ष महावीर पंचारिया, लॉयन्स क्लब अध्यक्ष भारतेन्दु सैनी, लॉयन्स क्लब जॉन चेयरपर्सन कमलजीत सैनी, संस्थापक सुरेश महिपाल, विजय वर्मा, रामनिवास मांडण, वीरेन्द्र छापोला थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेंट लॉरेंस स्कूल के प्रबंध निदेशक डिंपल सुथार ने की। कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष द्वीप प्रज्जवलित कर की। कार्यक्रम की शुरुआत नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा गणेश वंदना के साथ की। कार्यक्रम में छोटे छोटे बच्चों ने हिंदी, पंजाबी व देशभक्ति गीतों में सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर अतिथियों की खूब तालिया बटौरी।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नगरपरिषद सभापति गणेशराज बंसल ने कहा कि वर्तमान समय में शिक्षा के साथ साथ खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम बेहद जरूरी है जिससे कि शिक्षा का तनाव दूर हो सके। सभापति ने उम्मीद की कि शाला के बच्चे उच्च शिक्षा हासिल कर एक दिन ऊंचे मुकाम पर पहुंचकर अपने विद्यालय व माता-पिता का नाम रोशन करें। डाइट प्रिंसिपल महेंद्र शर्मा ने सैंट लॉरेंस कान्वेंट स्कूल की वर्ष भर गतिविधियों की सराहना करते हुए कहा कि वर्तमान परिवेश में बच्चों के लिए खेलकूद बेहद आवश्यक है। उन्होने कहा कि विद्यार्थियों द्वारा की गई टंग टिवस्टिर, ब्रैन एक्टिविटीइस व योगाभ्यास की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा कि इन गतिविधयों से विद्यार्थियों की नेतृत्व शक्ति का विकास होता है। कार्यक्रम के अंत में विद्यालय संस्थापक अशोक सुथार ने आये हुए अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस मौके पर वाइस प्रिंसिपल अभिलाषा, संरक्षक देशराज  मांडण, राधेराम सुथार, बंता सिंह, धनश्याम स्वामी,  जोतराम स्वामी, अखिलेश छाबड़ा, सुरेन्द्र गांधी, वजीरचंद बंसल, पारस सुथार का विशेष सहयोग रहा। मंच संचालन गिरिशा ने किया।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुक, ट्विटर, इंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।