छोटे बच्चों ने दिया बड़ा संदेश- एनपीएस स्कूल ने किया हेलमेट वितरण

35

हनुमानगढ़। सड़क सुरक्षा को लेकर जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एनपीएस स्कूल प्रबंधन द्वारा एक अनूठी पहल की गई। शनिवार को विद्यालय के नन्हे-मुन्ने बच्चों को दोपहिया वाहन सुरक्षा के लिए हेलमेट वितरित किए गए। इस पहल का मुख्य उद्देश्य बच्चों के माध्यम से उनके माता-पिता को भी हेलमेट पहनने के लिए प्रेरित करना था।
इस कार्यक्रम में प्रबंध समिति के अध्यक्ष एवं उपखंड अधिकारी मांगीलाल सुथार, वरिष्ठ उद्योगपति शिवशंकर खड़गावत, सचिव एवं निदेशक अजय गर्ग, कोषाध्यक्ष राधेश्याम लखोटिया और प्रिंसिपल जसविंद्र सोढ़ी उपस्थित रहे। सभी गणमान्य व्यक्तियों ने बच्चों को हेलमेट वितरित किए और सड़क सुरक्षा के महत्व को समझाया।
संस्था सचिव एवं निदेशक अजय गर्ग ने बताया कि यह पहल उपखंड अधिकारी मांगीलाल सुथार से प्रेरित होकर की गई है। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटनाओं में हेलमेट न पहनने के कारण कई अनमोल जिंदगियां चली जाती हैं। यदि बच्चे खुद हेलमेट पहनेंगे और अपने माता-पिता को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे, तो यह अभियान सफल साबित होगा।
समिति अध्यक्ष उपखंड अधिकारी मांगीलाल सुथार ने अपने संबोधन में कहा, यह एक नया प्रयोग जरूर है, लेकिन हमें पूरा विश्वास है कि यह कारगर सिद्ध होगा। जब बच्चे खुद हेलमेट पहनकर दोपहिया वाहन पर बैठेंगे और अपने माता-पिता से भी हेलमेट पहनने की अपील करेंगे, तो वे अवश्य इस सुझाव को अपनाएंगे और अपने जीवन की रक्षा करेंगे।
वरिष्ठ उद्योगपति शिवशंकर खड़गावत ने विद्यालय प्रबंधन की इस अनूठी पहल की सराहना की। इस पहल के तहत कई छोटे बच्चों ने मंच पर आकर हेलमेट पहनने और सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता फैलाने का संकल्प लिया।
विद्यालय में सड़क सुरक्षा पर एक विशेष सत्र का भी आयोजन किया गया, जिसमें विशेषज्ञों ने हेलमेट के महत्व और यातायात नियमों की जानकारी दी।

ताजा अपडेट्स के लिए आप पञ्चदूत मोबाइल ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, ऐप को इंस्टॉल करने के लिए यहां क्लिक करें.. इसके अलावा आप हमें फेसबुकट्विटरइंस्ट्राग्राम और यूट्यूब चैनल पर फॉलो कर सकते हैं।